बिजली के पोल से टकराई तेज रफ्तार बाइक, पुत्र की मौत,पिता की हालत गंभीर:

बिजली के पोल से टकराई तेज रफ्तार बाइक, पुत्र की मौत,पिता की हालत गंभीर:

सोनभद्र । दुद्धी कोतवाली क्षेत्र के मझौली गांव के पास रेणुकूट-दुद्धी मार्ग पर तेज रफ्तार बाइक अनियंत्रित होकर बिजली पोल से जा टकराई। इससे बाइक सवार पिता-पुत्र दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए। स्थानीय लोगों की मदद से दोनों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र दुद्धी पहुंचाया गया, जहां डॉक्टरों ने पुत्र को मृत घोषित कर दिया। वहीं पिता को प्राथमिक उपचार के बाद वाराणसी के लिए रेफर कर दिया गया। समाचार दिए जाने तक पिता की भी हालत गंभीर बनी हुई थी। उधर, शव को कब्जे में लेकर दुद्धी पुलिस ने पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

rajeshswari

बताते हैं कि दुद्धी कोतवाली क्षेत्र के धनौरा गांव निवासी जयप्रकाश 42 वर्ष पुत्र गिरवर प्रसाद अपने पुत्र विपिन 24 वर्ष को साथ लेकर हिण्डाल्को रेणुकूट में ड्यूटी के लिए गए हुए थे। बताते हैं कि ड्यूटी के बाद, बेटे के साथ बाइक से वह तरह हिंडाल्को रेनुकूट से डियूटी करने के बाद घर लौट रहे थे। रेणुकूट-दुद्धी मार्ग पर जैसे ही दोनों मझौली गांव के पास पहुंचे, घुमावदार मोड़ पर बाइक अनियंत्रित हो गई और वह सड़क किनारे बिजली के पोल से जा टकराई। इससे विपिन और उसके पिता दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए। विपिन बाइक चला रहा था। रफ्तार तेज होने और बाइक सीधे बिजली के खंभे से जा टकराने के कारण विपिन के हेलमेट पहने होने के बावजूद सिर और शरीर के अन्य हिस्सों में काफी गंभीर चोट हुईं। ग्रामीणों की सूचना पर पहुंची पुलिस दोनों को एंबुलेंस के जरिए लेकर सीएचसी दुद्धी पहुंची, जहां चिकित्सकों ने विपिन को देखते ही मृत घोषित कर दिया गया। वहीं उसके पिता जयप्रकाश की भी हालत नाजुक पाते हुए, प्राथमिक उपचार के बाद सीधे वाराणसी के लिए रेफर कर दिया गया। घायल को उपचार के लिए वाराणसी ट्रामा सेंटर ले जाया गया है। वहीं, मृत युवक के शव को पोस्टमार्टम के लिए सीएचसी दुद्धी के मोर्चरी हाउस में रखवाया गया है। उधर, इस हादसे की खबर जैसे ही परिवार वालों को मिली कोहराम मच गया। पीएम हाउस पहुंचे परिजनों का करूण क्रंदन दूसरों को भी गमगीन बनाए रहा।

इसे भी पढ़े   सोना खरीदने का शानदार मौका! कीमतों में आई रेकॉर्ड गिरावट,चांदी के भी कम हुए भाव
Shiv murti

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *