दर्दनाक हादसा: कार के टक्कर से कंटेनर से जा भिड़ी बाइक,कोहराम

दर्दनाक हादसा: कार के टक्कर से कंटेनर से जा भिड़ी बाइक,कोहराम

भदोही। भदोही में मंगलवार सुबह एक दर्दनाक घटना हुई। जिसमें एक परिवार का एकलौता चिराग बुझ गया। कोतवाली क्षेत्र के गिराई स्थित राष्ट्रीय राजमार्ग पर कंटेनर में पीछे से भिड़ी बाइक में एक युवक की मौत हो गई। वहीं उसका साथी गंभीर रूप से घायल हो गया। हादसे में एक घर का एकलौता चिराग बुझ गया। घटना के बारे में बताया जाता है कि फतेहपुर जनपद के मालवा निवासी कमलेश सिंह चौहान का एकलौता पुत्र वेंकटेश चौहान (30) व कबीर (20) निवासी फतेहपुर समेत आधा दर्जन मित्र तीन बाइक से वाराणसी गए थे।

rajeshswari

वहां से वे वापस प्रयागराज लौट रहे थे। लौटते समय जैसे ही गोपीगंज के गिराई स्थित राष्ट्रीय राजमार्ग पर पहुंचे। इस दौरान एक वैगनआर ने वेंकटेश की बाइक को साइड से टक्कर मार दी। जिससे उसकी बाइक अनियंत्रित होकर राष्ट्रीय राजमार्ग पर खड़े कंटेनर में पीछे से जा भिड़ी। टक्कर इतनी भीषण थी कि वेंकटेश्वर चौहान की जहां मौके पर ही मौत हो गई। वहीं कबीर गंभीर रूप से घायल हो गया। मौके पर पहुंची पुलिस दोनों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले आई। जहां कबीर को उपचार के बाद जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया गया। इसके साथ ही घटना की सूचना परिजनों को दे दी गई। जानकारी के मुताबिक सभी छात्र हैं और प्रयागराज जनपद में रहकर पढ़ाई करते हैं।

इसे भी पढ़े   36 घण्टे के अन्दर हत्या की घटना का सफल अनावरण के साथ घटना में प्रयुक्त हथियार को बरामद कर 2 अभियुक्तों को किया गिरफ्तार
Shiv murti

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *