घर में सो रहे पति-पत्नी की गोली मारकर हत्या,अपराधी की पिस्टल पुलिस को मिली

घर में सो रहे पति-पत्नी की गोली मारकर हत्या,अपराधी की पिस्टल पुलिस को मिली

बिहार। जिले के महिंदवारा थाना क्षेत्र में एक दंपति की हत्या कर दी गई है। शुक्रवार को दंपति को गोली मारकर मौत के घाट उतारा गया है। इस घटना में प्रयुक्त देसी पिस्टल को पुलिस ने घटनास्थल से बरामद किया है। बताया गया कि पति-पत्नी घर में सो रहे थे। इसी दौरान अपराधियों ने घर में घुसकर दोनों को गोली मार दी। भागने के क्रम में देसी पिस्टल वहीं गिर गई। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

rajeshswari

घर में अकेले थे दंपति
स्थानीय लोगों ने बताया कि पति-पत्नी घर में अकेले सोए थे। उन दोनों के अलावा घर में कोई नहीं था। अज्ञात अपराधियों ने घटना को अंजाम दिया है। घटना के बाद फरार होने के दौरान मौके पर अपराधी की एक लोडेड पिस्टल गिर गई जिसे पुलिस ने बरामद की है। दंपति की हत्या की सूचना पर एसडीपीओ सदर सुबोध कुमार पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे। जांच पड़ताल की। आसपास के लोगों से पूछताछ करते हुए घटना की जानकारी ली है। पुलिस ने शव को अस्पताल पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

पैसे ब्याज पर लगाने का करते थे काम
स्थानीय लोगों ने बताया कि 65 वर्षीय राम राय और 62 वर्षीय पत्नी फूलों देवी मूल रूप से पैसे ब्याज पर लगाने का काम करते थे। घटना की जानकारी उनके बेटा और बेटी को दे दी गई है। मामले को लेकर एसडीपीओ सदर सुबोध कुमार ने कहा कि हर बिंदुओं पर जांच की जा रही है। जल्द ही मामले का उद्भेदन कर दिया जाएगा। बता दें कि जिले के लिए शनिवार का दिन अशुभ रहा। कई हत्या ही हत्या की खबर सुनने को मिली। डुमरा थाना क्षेत्र में दो मासूम की हत्या में जिला पुलिस उलझी थी कि दंपत्ति की हत्या हो गई।

इसे भी पढ़े   कोलकाता नाइट राइडर्स और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच मुकाबला
Shiv murti

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *