हार्ट अटैक से वृद्ध की मौंत,सूचना पाकर पुलिस मौंके पर पहुंची

हार्ट अटैक से वृद्ध की मौंत,सूचना पाकर पुलिस मौंके पर पहुंची

लोहता। थाना क्षेत्र के अलाउद्दीनपुर गांव के पास शनिवार की सुबह एक वृद्ध को अचानक हार्टअटैक आने से मौंत हो गई। सूचना पाकर पुलिस मौंके पर पहुंची शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम कै लिए भेज दिया।

rajeshswari

बताया जाता है कि सारनाथ थाना क्षेत्र के ग्राम टडिया सोनातालाब निवासी शारदा राजभर 62 वर्ष लोहता ऊंचगांव में एक अमरुद का बगीचा खरीदे थे।और उसी को देखभाल करते है। आसपास के लोगों ने बताया की शनिवार की सुबह 6 बजे वह अलाउद्दीनपुर के पास चाय की दुकान पर गये चाय पीने के बाद पान खाए। थोडी देर बाद ही वह जमीन पर गिर गये। आसपास के लोग दौडकर उनके पास गये और उठाकर पास में ही एक निजी हास्पिटल में ले गये।जहां डाक्टर ने मृत घोषित कर दिया। सूचना पाकर पुलिस मौंके पर पहुंची शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। कार्यवाहक थानाध्यक्ष टुन्नू सिंह ने बताया की हार्ट अटैक से ही मृत्यु की संभावना जताई जा रही है। पोस्टमार्टमरिर्पोट आने के.बाद.ही पता चलेगा कि मौत कैसे हुई है।

इसे भी पढ़े   पीएम मोदी ने लक्षद्वीप में लिया स्नॉर्कलिंग का आनंद,क्या है ये एक्टिविटी और इसके हेल्थ बेनिफिट्स?
Shiv murti

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *