महंगाई को लेकर RBI गवर्नर ने सुनाई खुशखबरी,देश में सस्ता होगा सामान!

महंगाई को लेकर RBI गवर्नर ने सुनाई खुशखबरी,देश में सस्ता होगा सामान!

नई दिल्ली। भारतीय रिजर्व बैंक ने चालू वित्त वर्ष (2023-24) के लिए अपने मुद्रास्फीति के अनुमान को मामूली घटाकर 5.1 प्रतिशत कर दिया है। रिजर्व बैंक के गवर्नर शक्तिकांत दास ने बृहस्पतिवार को मौद्रिक नीति समिति की बैठक के नतीजों की घोषणा करते हुए यह जानकारी दी है। दास ने कहा कि केंद्रीय बैंक के मौद्रिक नीति उपायों के वांछित नतीजे मिल रहे हैं।

rajeshswari

अप्रैल में 5.2 फीसदी रहने का लगाया था अनुमान
अप्रैल की मौद्रिक समीक्षा बैठक में 2023-24 में उपभोक्ता मूल्य सूचकांक आधारित मुद्रास्फीति के 5.2 प्रतिशत पर रहने का अनुमान लगाया गया था। इस साल अप्रैल में उपभोक्ता मूल्य सूचकांक आधारित मुद्रास्फीति फरवरी के 6.4 प्रतिशत से घटकर 4.7 प्रतिशत पर आ गई है। अनुकूल आधार प्रभाव तथा तीनों प्रमुख समूहों में नरमी से मुद्रास्फीति नीचे आई है।

संतोषजनक दायरे में है महंगाई
दास ने कहा है कि भारत में उपभोक्ता मुद्रास्फीति मार्च-अप्रैल,2023 के दौरान नरम पड़ी है और यह रिजर्व बैंक के दो से छह प्रतिशत के संतोषजनक दायरे में आई है। 2022-23 में यह 6.7 प्रतिशत थी। उन्होंने कहा है कि मुख्य मुद्रास्फीति अब भी लक्ष्य से ऊपर बनी हुई है और 2023-24 के शेष महीनों में भी इसके लक्ष्य से अधिक रहने का अनुमान है।

मुद्रस्फीति को लेकर जताया ये अनुमान
उन्होंने कहा कि ऐसे में मुद्रास्फीति के परिदृश्य पर लगातार और नजदीकी नजर रखने की जरूरत है। विशेषरूप से यह देखते हुए किा मानसून का परिदृश्य और अल नीनो का प्रभाव अभी अनिश्चित है। रिजर्व बैंक का अनुमान है कि 2023-24 में उपभोक्ता मूल्य सूचकांक आधारित मुद्रास्फीति 5.1 प्रतिशत रहेगी। पहली तिमाही में यह 4.6 प्रतिशत,दूसरी तिमाही में 5.2 प्रतिशत,तीसरी तिमाही में 5.4 प्रतिशत और चौथी तिमाही में 5.2 प्रतिशत रह सकती है।

इसे भी पढ़े   योगी से मिलीं जया प्रदा,अब इस सीट से बीजेपी के टिकट पर चुनाव लड़ने की चर्चा तेज
Shiv murti

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *