बदायूं में साईं मंदिर के पुजारी की गला घोंटकर हत्या, चांदी के दो मुकुट और DVR गायब

बदायूं में साईं मंदिर के पुजारी की गला घोंटकर हत्या, चांदी के दो मुकुट और DVR गायब

बदायूं | सिविल लाइंस थाना क्षेत्र स्थित सर्वेश्वर श्री साईं मंदिर में सोमवार सुबह उस समय सनसनी फैल गई जब मंदिर के पुजारी मनोज शंखधर (35) का शव उनके कमरे में बंधा हुआ मिला। पुजारी की गला घोंटकर हत्या की गई थी। दोनों पैर गमछे से बंधे थे और गले पर चादर लिपटी हुई थी। प्रथम दृष्टया लूट के इरादे से हुई हत्या का मामला प्रतीत हो रहा है।

rajeshswari

मूल रूप से कुंवरगांव थाना क्षेत्र के कल्लिया काजमपुर गांव निवासी मनोज शंखधर पिछले आठ वर्षों से मंदिर में पुजारी थे और मंदिर प्रबंधन उन्हें प्रतिमाह 5,700 रुपये मानदेय देता था। वे मंदिर की छत पर बने कमरे में ही रहते थे। सोमवार सुबह करीब साढ़े छह बजे जब भक्त दर्शन के लिए पहुंचे तो मुख्य गेट खुला था, लेकिन पुजारी कहीं दिखाई नहीं दिए। आवाज लगाने पर जब लोग छत वाले कमरे में पहुंचे तो मनोज का शव बेड पर पड़ा मिला।

सूचना मिलते ही मंदिर कमेटी के सदस्य मौके पर पहुंचे और मनोज को जिला अस्पताल ले गए, जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। सूचना पर प्रभारी एसएसपी डॉ. हृदयेश कठेरिया, एसपी सिटी विजयेंद्र द्विवेदी, फोरेंसिक टीम, एसओजी और सर्विलांस टीम घटनास्थल पर पहुंची।

जांच में पता चला कि साईं बाबा के माथे का चांदी का मुकुट, एक अन्य गुरुजी का चांदी का मुकुट और मंदिर का डीवीआर गायब है। मंदिर प्रबंधक सुरेंद्र वैश्य ने बताया कि अन्य सामान सुरक्षित है। पुलिस का अनुमान है कि आरोपी मंदिर की छत से घुसे होंगे।

प्रभारी एसएसपी डॉ. हृदयेश कठेरिया ने बताया, “पुजारी की हत्या गला दबाकर की गई है। लूट के बाद हत्या की आशंका है। आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं। कई टीमों का गठन कर हर पहलू से जांच की जा रही है। शीघ्र ही मामले का खुलासा किया जाएगा।”

इसे भी पढ़े   वाराणसी में मिशन शक्ति 5.0 के तहत 501 कन्याओं का पूजन, महिलाओं का सम्मान

लगभग 40 वर्ष पुराने इस मंदिर में पहली बार इस तरह की वारदात होने से क्षेत्र में दहशत का माहौल है। पुलिस ने लूट के साथ हत्या का मुकदमा दर्ज कर लिया है और पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट का इंतजार किया जा रहा है।

Shiv murti

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *