किन्नर को सैल्यूट ! सामूहिक विवाह सम्मेलन में 10 गरीब कन्याओं का कराया विवाह,पेश की मिसाल

किन्नर को सैल्यूट ! सामूहिक विवाह सम्मेलन में 10 गरीब कन्याओं का कराया विवाह,पेश की मिसाल

जयपुर। राजस्थान के भरतपुर में किन्नर समाज ने अनूठी मिसाल पेश की है। जिसको लेकर हर कोई उनकी प्रशंसा किए बिना नहीं रह पा रहे हैं। नीतू किन्नर ने सोमवार को सामूहिक विवाह सम्मेलन आयोजित कर 10 गरीब बेटियों की शादी की। खास बात यह है कि इस विवाह सम्मेलन में दो मुस्लिम बेटियों का भी निकाह करवाया गया। इस सामूहिक विवाह के माध्यम से नीतू किन्नर ने सामाजिक सौहार्द का भी सन्देश दिया है। इन सभी बेटियों का पूरे रीति रिवाज के अनुसार विवाह संपन्न हुआ हैं। इस विवाह सम्मेलन का पूरा खर्चा नीतू किन्नर ने उठाया है। इस दौरान बेटियों को पूरा सामान व सोने के आभूषण आदि भी दिए गए हैं। इसके अलावा बाराती और घरातियों के भोजन का भी पूरा इंतजाम किया गया।

rajeshswari

हर साल करती है बेटियों की शादी
नीतू मौसी के नाम से मशहूर किन्नर भरतपुर में घर-घर जाकर बधाई के रूप में नेग एकत्रित करती है। इसके बाद किन्नर नीतू मौसी हर साल गरीब कन्याओं का विवाह करवाती है। किन्नर नीतू ने बताया कि अब तक उन्होंने 150 से अधिक गरीब बेटियों की शादी करवाई है। उन्होंने बताया कि उनकी ओर से आयोजित यह 12 वां विवाह सम्मेलन है। नीतू किन्नर हर साल गरीब कन्याओं का इसी तरह विवाह करवाती है।

सामूहिक विवाह सम्मेलन
हिंदू मुस्लिम एकता की मिसाल की पेश

नीतू किन्नर की ओर से आयोजित सामूहिक विवाह सम्मेलन में 10 गरीब कन्याओं का विवाह संपन्न करवाया गया। इनमें दो कन्याएं मुस्लिम समाज की भी है। इनका निकाह भी मुस्लिम समाज की रीति रिवाज के अनुसार संपन्न हुआ। इसके माध्यम से नीतू किन्नर ने हिंदू मुस्लिम एकता को लेकर भाईचारे का संदेश दिया है।

इसे भी पढ़े   बिना मान्यता के चलने वाले विद्यालयों के खिलाफ होगी कार्यवाही

सारी जिंदगी भर धन कमाया,अब लगा रही
किन्नर नीतू मौसी ने बताया कि उन्होंने जिंदगी भर लोगों से घरों में जाकर बधाइयां के रूप में नेग एकत्रित किया है। अब वह इस राशि को दूसरों की मदद के लिए उपयोग कर रही है। उन्होंने बताया कि कन्यादान सबसे बड़ा दान है। इसलिए मैं हर साल गरीब बेटियों की शादी स्वयं के खर्चे पर करती हूं। नीतू किन्नर का मानना है कि हम लोग भी इंसान है। चाहे जिस भी रूप में हो।लेकिन हमें ऐसा कुछ करना चाहिए। जिसके बाद हमें उसका दूसरे जन्म में फायदा मिले।

Shiv murti

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *