युवक का शव बगीचे में पाए जाने से सनसनी,हत्या की आशंक

युवक का शव बगीचे में पाए जाने से सनसनी,हत्या की आशंक

जौनपुर। खुटहन थाना क्षेत्र के उसरौली गांव की दलित बस्ती के बगल बाग में सोमवार को एक युवक की लाश मिलने से सनसनी फैल गई। युवक की पहचान बगल गांव कपसियां निवासी शिराज अहमद पुत्र उस्मान के रूप में की गई। शिनाख्त के बाद पुलिस ने शव कब्जे में लेकर अग्रिम कार्रवाई में जुटी हुई है। मृतक के परिजनों ने बताया कि वह रविवार की शाम को 5.30 पांच बजे अपने सगे चाचा के साथ बाइक से पट्टी नरेन्द्रपुर बाजार गया था। जहां उसे छोड़ उसका चाचा घर लौट आया था। उसरौली गांव के कुछ ग्रामीण भोर में शौच करने गए, जहां बाग में एक शव पड़ा देख शोर मचाने लगे। रात में घर न आने से शेराज अहमद की पत्नी अफसान, 12 वर्षीय पुत्र जिसान और इससे छोटा दूसरा पुत्र अकरम और चाचा इरफान उसकी तलाश कर रहे थे। तभी उन्हें सूचना मिली कि उक्त बाग में एक शव मिला है। थानाध्यक्ष दिव्य प्रकाश सिंह ने बताया कि घटना को अंजाम देने वाले को बहुत जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

rajeshswari
इसे भी पढ़े   राजस्थान में बिपरजॉय तूफान का खतरा! जालौर पहुंची NDRF टीम,गुजरात में कितना हुआ नुकसान
Shiv murti

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *