शराब को बिहार ले जाकर बेचने वाला अभियुक्त 34.560 लीटर शराब के साथ गिरफ्तार

शराब को बिहार ले जाकर बेचने वाला अभियुक्त 34.560 लीटर शराब के साथ गिरफ्तार

वाराणसी (जनवार्ता)। सिगरा पुलिस को मुखबिर की सूचना पर कैण्ट ओवर ब्रिज के पास से अभियुक्त राजकुमार सिंह निवासी आखाड़ा रोड यदुवंशी नगर पटना बिहार को 34.560 लीटर अवैध शराब के साथ गिरफ्तार किया गया। जहाँ स्थानीय पुलिस धारा- 60 आबकारी अधिनियम में मुकदमा दर्ज कर आवश्यक विधिक कार्यवाही की जा रही है। पुलिस की माने तो इंग्लिशिया लाइन पर वाहन चेक के दौरान मुखबिर सूचना प्राप्त हुई कि कैन्ट ओवर ब्रिज के पास एक व्यक्ति बैग में शराब लेकर खड़ा है। सूचना के आधार पर अभियुक्त को पकड़ लिया गया। पुलिस का कहना है कि अभियुक्त पूछताछ में बताया कि शराब की बहुत सारी (टेट्रा पैक) आफिसर्स च्वाइस वरिजनल व्हिस्की है, जो प्रति पैक 180 एमएल है। जिनकी संख्या 192 है। मै इस शराब के टेट्रा पैक को बिहार राज्य में ले जाकर ऊचे दाम पर बेचता हूँ।

इसे भी पढ़े   भतीजों ने पीट-पीटकर वृद्ध चाचा को मार डाला

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *