दबंगो ने युवक को लाठी डंडे से पीटकर किया लहुलुहान

दबंगो ने युवक को लाठी डंडे से पीटकर किया लहुलुहान

जौनपुर। जौनपुर जफराबाद क्षेत्र के कल्याणपुर बाजार में बुधवार की रात को मारपीट के दौरान बीचबचाव करने गए युवक को दबंगो ने मारपीट कर गम्भीर रूप से घायल कर दिया।

जलालपुर क्षेत्र के ख़्वाजापुर गांव निवासी रविप्रकाश यादव उर्फ रवि पुत्र अमर बहादुर यादव जौनपुर शहर से घर जा रहा था।बाजार में उसके दोस्त अरविंद गुप्ता पुत्र झगड़ू गुप्ता से एक युवक से झगड़ा हो रहा था।रविप्रकाश रुक कर झगड़ा छुड़ाने लगा।तभी गुड्डू यादव पुत्र राम आधार यादव सहित दो अन्य युवकों ने रविप्रकाश पर डंडे से हमला कर दिया।हमले में रवि का सिर फट गया।शरीर मे भी काफी चोट आयी।घटना की सूचना पर थानाप्रभारी जयप्रकाश यादव मय फोर्स मौके पर पहुंच गए।उन्होंने आरोपियों द्वारा मारपीट के दौरान ले जाई गई बोलेरो जीप को कब्जे में ले लिया।आरोपियों पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।

इसे भी पढ़े   नौसेना की पनडुब्बी मछली वाली जहाज से टकराई, गोवा में 11 मछुआरे बचाए गए..2 अभी भी लापता

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *