चोरी के आरोप में दरिंदगी की हदें हुई थीं पार,अब तीन आरोपियों को आजीवन कारावास

चोरी के आरोप में दरिंदगी की हदें हुई थीं पार,अब तीन आरोपियों को आजीवन कारावास

सिद्धार्थनगर। पांच अगस्त को सिद्धार्थनगर जिले में पथरा क्षेत्र के कोनकटी चौराहे पर एक पोल्ट्री फार्म संचालक ने पैसा व मुर्गा चोरी के आरोप में दो नाबालिग बच्चों के साथ मानवता की सभी हदें पार कर दी थीं। बच्चों को बांधकर पहले पीटा गया था फिर पेशाब पिलाकर उनके गुप्तांग में मिर्ची डालकर पेट्रोल का इंजेक्शन लगाया गया था।

सिद्धार्थनगर जिले के पथरा थाना क्षेत्र एक गांव में दो नाबालिग बालकों से दरिंदगी के मामले में न्यायालय ने फैसला सुनाया है। उन्होंने दो मासूमों के प्राइवेट पार्ट में पेट्रोल डालने के तीन आरोपियों को आजीवन कारावास की सजा सुनाई है।

ये है पूरा मामला
पांच अगस्त को सिद्धार्थनगर जिले में पथरा क्षेत्र के कोनकटी चौराहे पर एक पोल्ट्री फार्म संचालक ने पैसा व मुर्गा चोरी के आरोप में दो नाबालिग बच्चों के साथ मानवता की सभी हदें पार कर दी थीं। बच्चों को बांधकर पहले पीटा गया था फिर पेशाब पिलाकर उनके गुप्तांग में मिर्ची डालकर पेट्रोल का इंजेक्शन लगाया गया था। वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद पुलिस ने मामले का संज्ञान ली थी।

इसे भी पढ़े   गे पार्टनर ने ही उतारा मौत के घाट,बीच सड़क पर घोंपा चाकू;छोड़कर फरार

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *