भतीजों ने पीट-पीटकर वृद्ध चाचा को मार डाला

भतीजों ने पीट-पीटकर वृद्ध चाचा को मार डाला

गाजीपुर। खानपुर थानाक्षेत्र के हरिहरपुर गांव में गुरुवार सुबह खेत से चारा लेकर लौटते वृद्ध पर भतीजों ने हमला बोल दिया। कथरु यादव(75) की लाठी डंडों से पीटकर हत्या कर दी। वारदात को अंजाम देकर हमलावर फरार हो गए। हत्या के बाद मृतक के परिजनों ने आरोपितों के घर जमकर तोडफोड की। सूचना पर, एसपी सिटी समेत पुलिस बल गांव पहुंची।

गुरुवार की सुबह कथरु यादव(75) अपने खेत से पशुओं के लिए हरा चारा लेकर लौट रहे थे। इसी दौरान उनके भतीजों ने उन्हें घेरकर लाठी डंडों से पीटना शुरू कर दिया। पांच की संख्या में हमलावर बुजुर्ग को खेतों में दौड़ा दौड़ाकर मारने लगे और अचेत होने पर खेत में छोड़कर फरार हो गए। जब तक घर वाले जाकर उन्हें बचाते तब तक उनकी मौके पर ही मौत हो गई। खानपुर थानाध्यक्ष संजय मिश्रा और एसपीसिटी गोपीनाथ सोनी ने पहुचकर जांच पड़ताल शुरू कर दिया है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर गांव में भारी पुलिस फोर्स तैनात कर दिया है। गांव में तनाव की स्थिति बनी हुई है। मृत कथरु के पुत्र सुरेंद्र यादव ने चाचा पथरु के पांच बेटों और पौत्रों पर मिलकर पिता को मौत के घाट उतारने का आरोप लगाया है।

इसे भी पढ़े   राष्ट्रपति चुनाव के लिए मतदान समाप्त,अब मतगणना 21 को,25 जुलाई को शपथ ग्रहण

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *