‘आकांक्षा दुबे के गले में फंदा फिर पैर मोड़ कर आराम की मुद्रा में कैसे?’मां ने उठाए सवाल

‘आकांक्षा दुबे के गले में फंदा फिर पैर मोड़ कर आराम की मुद्रा में कैसे?’मां ने उठाए सवाल

नई दिल्ली। भोजपुरी एक्ट्रेस आकांक्षा दुबे की आत्महत्या की गुत्थी उलझती ही जा रही है। बीते दिनों CCTV फुटेज सामने के आने के बाद कई तरह के कयास लगाए जा रहे थे। इस बीच अभिनेत्री की मां के वकील ने मामले की जांच CBI से कराने के लिए CM योगी को पत्र लिखा है।

rajeshswari

अधिवक्ता शशांक शेखर ने बुधवार को बताया कि उन्‍होंने अपने मुवक्किल की तरफ से CBI जांच की मांग को लेकर मुख्‍यमंत्री योगी आदित्‍यनाथ के नाम एक पत्र अपर जिलाधिकारी को सौंपा है। शेखर ने बताया कि उन्होंने पत्र में आरोप लगाया है कि कुछ लोगों ने एक साजिश के तहत आकांक्षा की हत्या करा दी है और उसे आत्महत्या का रूप देने का प्रयास किया जा रहा है।

उन्‍होंने पत्र में दावा किया है,’जब पुलिस आकांक्षा की मौत की खबर सुनकर मौके पर पहुंची तो उसने होटल के कमरे में देखा कि आकांक्षा के गले में फंदा लगा है और वह बिस्‍तर पर पैर मोड़कर आराम की मुद्रा में बैठी थी। इस स्थिति में किसी की फांसी लगने से मौत होना सम्‍भव ही नहीं है।’

CCTV फुटेज में देर रात शख्स के साथ आकांक्षा आईं थीं नजर
बता दें कि बीते दिनों एक CCTV फुटेज सामने आया था जिसमें आकांक्षा दुबे एक शख्स के साथ नजर आईं थीं। वीडियो में एक्ट्रेस को देर रात 1:50 बजे एक शख्स के साथ होटल के बाहर देखा गया था। वह एक ब्लैक कलर की SUV कार से होटल पहुंचती थीं गाड़ी से एक शख्स और एक्ट्रेस बाहर निकलते नजर आए थे और रिसेप्शन से होते हुए होटल रूम में चले गए। वहां दोनों करीब 17 मिनट तक साथ में रहते हैं। फिर शख्स कमरे से बाहर निकलकर चला जाता है।

इसे भी पढ़े   ट्रांसपोर्ट ऑफिस में लगी आग,लाखों का हुआ नुकसान

Video सामने आने के बाद जांच की उठी मांग
वीडियो सामने आने के बाद अभिनेत्री की मां के वकील ने CBI जांच के लिए चिट्ठी लिखी और कहा कि, ‘आश्चर्य की बात यह है कि जो व्यक्ति आकांक्षा को छोड़ने के लिए उनके कमरे में गया, वह 15-20 मिनट तक कमरे में क्या कर रहा था? आकांक्षा जब सोशल मीडिया पर लाइव आकर अपनी बात कहना चाह रही थी तब वह बहुत डरी हुई थी।’

शेखर ने पत्र में आरोप लगाया है कि पुलिस ने आकांक्षा का जबरन अंतिम संस्कार करवा दिया। जबकि मृतक की मां लगातार यह कहती रहीं कि पोस्‍टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही अंत्‍येष्टि की जाए। आकांक्षा पहले भी अपने कई इंटरव्यू में कह चुकी थी कि उन्हें भोजपुरी फिल्‍म जगत के कई नामचीन लोग प्रताड़ित करते रहे हैं। वे काम कराने के बाद मेहनताना भी नहीं देते हैं और होटल में बेवजह रुकने को कहते हैं। ऐसे लोगों का खुला विरोध करने पर वह कुछ लोगों की निगाह में खटकने लगी थी।’

गौरतलब है कि भोजपुरी एक्ट्रेस आकांक्षा दुबे 26 मार्च को वाराणसी के सारनाथ स्थित एक होटल के कमरे में मृत पाई गई थीं। उनके गले में फांसी का फंदा लगा मिला था। मां मधु दुबे की शिकायत के बाद इस मामले में भोजपुरी गायक समर सिंह समेत दो लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है। आकांक्षा भदोही जिले के चौरी थाना क्षेत्र के परसीपुर की निवासी थी।

Shiv murti

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *