पत्नी को बट्टे से कूचकर मार डाला:पति ने फांसी लगाकर दी जान

पत्नी को बट्टे से कूचकर मार डाला:पति ने फांसी लगाकर दी जान

लखनऊ। लखनऊ में मंगलवार को एक युवक ने अपनी पत्नी की बट्टे से कूच कर हत्या कर दी। उसके बाद खुद फांसी लगाकर जान दे दी। मृतक के बड़े बेटे ने बताया कि मम्मी फोन पर किसी दूसरे व्यक्ति से बात करती थी। पापा मना करते थे। सूचना पाकर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया। घटना तालकटोरा थाना क्षेत्र के केतन विहार की है।

rajeshswari

दो महीने से घर में चल रहा था विवाद
इंस्पेक्टर रीकेश कुमार सिंह ने बताया कि ठेकेदार कुलवंत सिंह (43) ने पत्नी पुष्पा (38) की हत्या करने के बाद सुसाइड कर लिया। उन्होंने सिल के बट्टे से पत्नी के सिर पर ताबड़तोड़ वार किए और फिर खुद फांसी लगा ली। उनके बेटे शरद (17) ने घटना की सूचना दी। उसके मुताबिक वह छोटे भाई अनिरुद्ध के साथ मंगलवार सुबह काम से घर से निकला था। 12 बजे घर लौटने पर देखा कि मां का शव लहूलुहान हालत में पड़ी थी और पापा फांसी के फंदे पर लटके थे।

बेटे ने बताया कि पापा और मम्मी के बीच किसी युवक से फोन पर बात करने को लेकर दो महीने से विवाद चल रहा था। इसको लेकर कई बार मारपीट हो चुकी है। उन्हें अंदाजा नहीं था कि पापा यह कदम उठा लेंगे। मामले की जांच की जा रही है। पुष्पा के परिजनों को घटना की सूचना दे दी गई है।

बेटों का रो-रो कर बुरा हाल
कुलवंत के पत्नी की हत्या कर खुद फांसी लगाने की सूचना मिलते ही घर के बाहर आस-पास के लोगों की भीड़ लग गई। घटना के बाद से बेटे शरद और अनिरुद्ध का रो-रो कर बुरा हाल है। शरद के मुताबिक पापा घर बनाने का ठेका लेते थे। घर में कोई दिक्कत नहीं थी। अचानक एक फोन ने पूरे घर की शांति छीन ली। फोन पर मम्मी किससे बात करती थीं,इसकी जानकारी नहीं है।

इसे भी पढ़े   इसे कहते हैं शानदार न्यू ईयर! इतनी इनकम पर नहीं देना होगा टैक्स

पुलिस दोनों की खंगाल रही कॉल डिटेल
पुलिस के मुताबिक कुलंवत ने पत्नी के किसी युवक से फोन पर बात करने पर यह कदम उठाया है। इसके चलते दोनों की कॉल डिटेल खंगाली जा रही है। जिससे यह जानकारी हो सके कि महिला से किससे बात होती थी। युवक के विषय में जानकारी जुटाई जा रही है। जिससे जानकारी हो सके कि उसकी कुलवंत से भी इधर कोई बात तो नहीं हुई। जिसके चलते उसने यह कदम उठाया।

Shiv murti

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *