छत्तीसगढ़: करंट की चपेट में आने से एक ही परिवार के तीन लोगों की दर्दनाक मौत

छत्तीसगढ़: करंट की चपेट में आने से एक ही परिवार के तीन लोगों की दर्दनाक मौत

छत्तीसगढ़  (जानवार्ता)। मोहला जिले के अंबागढ़ चौकी क्षेत्र में सोमवार रात एक दिल दहला देने वाला हादसा हो गया। करंट की चपेट में आने से एक ही परिवार के तीन लोगों की मौत हो गई। मृतकों में पिता, पुत्र और माता शामिल हैं। इस घटना से पूरे गांव में मातम पसर गया है और परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।

rajeshswari

मिली जानकारी के अनुसार, पाटन खास थाना क्षेत्र के पागरी गांव निवासी सुरतराम बोगा (62) अपनी कोठार बाड़ी में गए थे। वहीं वे बिजली के करंट की चपेट में आ गए। उन्हें बचाने के लिए बेटा रूपलाल बोगा (27) दौड़ा, लेकिन वह भी करंट की जद में आ गया। देर रात तक पति-पुत्र घर नहीं लौटे तो पत्नी भागबती बाई (58) उन्हें खोजने बाड़ी पहुंची। दोनों को करंट में फंसा देख वह भी उन्हें बचाने दौड़ी और खुद करंट की चपेट में आ गई।

तीनों की मौके पर ही मौत हो गई। सूचना मिलते ही पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और तीनों शवों का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

गांव में एक ही परिवार के तीन सदस्यों की असमय मौत से मातमी सन्नाटा छा गया। गांव के लोग एक साथ तीन-तीन शव देखकर फूट-फूटकर रो पड़े। पुलिस ने शव परिजनों को सौंप दिया है और मामले की जांच जारी है।

इसे भी पढ़े   सबके चहेते 'गजोधर भैया' ने दुनिया को कहा अलविदा,दी अलग पहचान
Shiv murti

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *