आग लगने से ढाई बीघा गेंहू की फसल जली

आग लगने से ढाई बीघा गेंहू की फसल जली

जौनपुर। स्थानीय क्षेत्र के सूरतपुर गांव निवासी बृजभूषण राय अश्वनी राय रविंद्र राय की लगभग दो बीघा और राजू विश्वकर्मा का लगभग एक बीघा गेंहू की खड़ी फसल में आग लगने से पूरी फसल जलकर राख हो गई।घटना मंगलवार की शाम की है।फायर ब्रिगेड और ग्रामीणों के अथक प्रयास से आग पर काबू पाया गया।लेकिन तब तक किसानों लाखों की फसल जलकर राख हो गई।सूचना पर पहुंची राजस्व टीम जली फसल का आंकलन कर रिपोर्ट शासन को भेज दिया है।फसल जल जाने से पीड़ित परिवार सहित मवेशियों के लिए भूषा दाना का संकट खड़ा हो गया।

rajeshswari
इसे भी पढ़े   टारगेट पर राजधानी दिल्ली? पहले 25 करोड़ की सबसे बड़ी चोरी,अब डिजाइनर के यहां 25 लाख उड़ाए
Shiv murti

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *