यात्री का रूपयों से भरा बैग लेकर भागने वाला आटो चालक गिरफ्तार,बरामद हुआ 15.50 लाख

यात्री का रूपयों से भरा बैग लेकर भागने वाला आटो चालक गिरफ्तार,बरामद हुआ 15.50 लाख

वाराणसी (जनवार्ता)। लंका पुलिस ने एक अभियुक्त शरद सिंह निवासी स्थायी पता भरछा चन्दौली हाल पता 3/385 सरदार राम यश सिंह धर्मशाला रामनगर को ट्रामा सेण्टर के पीछे गली से गिरफ्तार किया गया। इस मामले का खुलासा बुधवार को पुलिस उपायुक्त काशी जोन एवं अपर पुलिस उपायुक्त काशी जोन ने चेंतगंज कार्यालय पर एक प्रेसवार्ता के माध्यम से की।उन्होंने बताया कि अभियुक्त के कब्जे से चोरी के कुल 15.50 लाख रूपये नगद तथा चोरी में प्रयुक्त आटो रिक्शा बरामद हुआ है। जिसमे आवश्यक विधिक कार्यवाही की जा रही है।

rajeshswari

घटना पिछले बुधवार की हैं। जहाँ पीड़ित ने अपनी बहन की शादी के लिए सामानों की खरीदारी करने के लिए 19 लाख रूपया नगद एक बैग में लेकर टेंगरा मोड से ऑटो पकड़कर मालवीय गेट बीएचयू पहुँचा। जहाँ ऑटो चालक उसे उतारकर उसका बैग को लेकर भाग गया। जिसके सम्बन्ध में स्थानीय पुलिस को तहरीर दी और मुकदमा दर्ज कराया। इसमें लंका पुलिस द्वारा कमाण्ड सेण्टर एवं सर्विलान्स सेल के सहयोग से अज्ञात ऑटो एवं चालक की पहचान सुनिश्चित करते हुए ऑटो चालक को गिरफ्तार किया और उसके कब्जे से चोरी के 15.50 लाख रूपये व घटना में प्रयुक्त आटो रिक्शा बरामद किया गया। बताया कि अभियुक्त ने पूछताछ में बताया कि उस दिन एक यात्री टेंगरा मोड़ से लंका के लिए बैठे थे, जिनके पास एक बैग था। उस यात्री को मैं मालवीय गेट लंका के पास लाकर उतारा। जिसने मेरा किराया दे दिया तथा उसका बैग ऑटो में ही था कि वह यात्री थोड़ा आगे बढ़ गया तो मैं देखा की उसका बैग पीछे सीट रखा है। जिसका चैन खोलकर देखा तो उसमें रूपया भरा था। यह देखते ही मैंने ऑटो रफ्तार से भगाकर भाग गया और एकान्त में जाकर देखा तो उस बैग कुल 19 लाख रुपये थे। जो पाचं पाचं सौ रुपये की गड़्ड़ीया थी। तब से मैं आटो ट्रामा सेन्टर पीछे एक सूनसान जगह खड़ी कर दिया था तथा पैसो को ऑटो के सीट के नीचे छिपा दिया था। जिसमें से लगभग साढ़े तीन लाख रुपये को मैनें खर्च कर दिया।

इसे भी पढ़े   शारदीय नवरात्र के प्रथम दिन मां शैलपुत्री के दर्शन-पूजन को उमड़े श्रद्धालु
Shiv murti

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *