कड़ी सुरक्षा के बीच शुरू हुईं यूपी बोर्ड की परीक्षाएं, पहले दिन ही 3116 ने छोड़ दिया इम्तिहान

कड़ी सुरक्षा के बीच शुरू हुईं यूपी बोर्ड की परीक्षाएं, पहले दिन ही 3116 ने छोड़ दिया इम्तिहान

सोनभद्र । एशिया के सबसे बड़े बोर्ड का दर्जा रखने वाले यूपी बोर्ड की परीक्षाएं कड़ी सुरक्षा और निगरानी के बीच बृहस्पतिवार की सुबह से शुरू हो गई। पहले दिन दोनों पालियों में हिंदी की परीक्षा ली गई। सुबह की पाली में हाईस्कूल और दोपहर बाद की पाली में इंटर के परीक्षार्थियों ने इम्तिहान दिया। पहले ही दिन कुल 3116 विद्यार्थियों ने परीक्षा छोड़़ दी। पंजीकृत 47958 विद्यार्थियों में महज 44944 विद्यार्थी ही परीक्षा में उपस्थित पाए गए। सभी 76 परीक्षा केंद्रों पर सुरक्षा और निगरानी के कड़े प्रबंध बने रहे। सचल दस्ते के साथ जिला स्तरीय अफसरों की टीम भ्रमणशील रहकर परीक्षा की शुचिता और व्यवस्था पर निगरानी बनाए रही।

rajeshswari

इतने विद्यार्थियों ने लिया इम्तिहान में भाग
हाईस्कूल-इंटर के कुल 49958 विद्यार्थी पंजीकृत थे। पहली पाली में ली गई हाईस्कूल हिंदी की परीक्षा में हाईस्कूल के 28817 पंजीकृत विद्यार्थियों में से 26538 इम्तिहान में शामिल हुए। शेष 2279 ने परीक्षा छोड़ दी। इसी तरह इंटर के पंजीकृत 19015 विद्यार्थियों में 18183 परीक्षा में सम्मिलित हुए। 832 परीक्षार्थियों को गैरहाजिर पाया गया। वहीं, दूसरी पाली में हिंदी वाणिज्य की ली गई परीक्षा में पंजीकृत 228 विद्यार्थियों में से 223 परीक्षा में शामिल हुए। वहीं, पांच परीक्षार्थियों को अनुपस्थित पाया गया। सभी परीक्षा केंद्रों पर जहां प्रवेश के पूर्व मेन गेट पर सघन चेकिंग की गई। वहीं, आंतरिक सचल दस्ते के साथ ही बाह्य सचल दस्ता परीक्षा पर नजर बनाए रहा। सीसी टीवी कैमरे के जरिए भी परीक्षा कक्षों, परीक्षा केंद्र परिसर और प्रवेश द्वार के गतिविधियों की निगरानी की जाती रही।

इसे भी पढ़े   मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की सुरक्षा में हुई बड़ी चूक,जौनपुर में कला कपडा दिखाया सपा कार्यकर्ता

जोनल और सेक्टर मजिस्ट्रेटों के जरिए रखी जाती रही नजर
परीक्षा की शुचिता के साथ ही, सभी केंद्रों पर सुरक्षा के कड़े प्रबंध बनाए रखने के लिए जोनल और सेक्टर मजिस्ट्रेटों के जरिए नजर रखी जाती रही। प्रत्येक केंद्र पर आंतरिक के साथ ही बाह्य केंद्र व्यवस्था और स्टेटिक मजिस्ट्रेट की भी तैनाती रखी गई। डीआईओएस आरपी यादव के मुताबिक सभी जगह परीक्षाएं शांतिपूर्ण रहीं। कहीं से किसी तरह की शिकायत या अप्रिय स्थिति की सूचना नहीं है। बता दें कि 15 राजकीय कालेज, 10 अशासकीय सहायता प्राप्त विद्यालय और 51 वित्तविहीन विद्यालय कुल 76 विद्यालयों को परीक्षा केंद्र बनाया गया है।

परीक्षा में आती है कोई दिक्कत तो यहां दे सकते हैं जानकारी
परीक्षा के दौरान आने वाली दिक्कतों शिकायतों के लिए जिला विद्यालय निरीक्षक कार्यालय में कंट्रोल रूम संचालित किया जा रहा है। कंट्रोल रूम का नंबर 05444-297419 जनता के लिए जारी है। छात्र, अभिभावक और शिक्षक किसी भी तरह की समस्या, शिकायत की स्थिति आने पर, संबंधित नंबर के जरिए, कंट्रोल रूम में अपनी शिकायत-सूचना दर्ज करा सकते हैं।

Shiv murti

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *