लव मैरिज के 10 दिन बाद सिपाही ने पत्नी का पेट चीर डाला

लव मैरिज के 10 दिन बाद सिपाही ने पत्नी का पेट चीर डाला

30 से ज्यादा वार — खून से लथपथ बेडरूम में मिला शव

rajeshswari

बस्ती (जनवार्ता)।  कोतवाली क्षेत्र के भूअर निरंजनपुर मोहल्ले में सोमवार रात एक खौफनाक वारदात ने पूरे इलाके को सन्न कर दिया। बस्ती में तैनात सिपाही गामा निषाद (30) ने शादी के महज 10 दिन बाद ही पत्नी माया गौड़ (25) की बेरहमी से हत्या कर दी। आरोप है कि उसने बेडरूम में पत्नी पर 30 से ज्यादा चाकू के वार किए, पेट फाड़ डाला और अंतड़ियां बाहर निकाल दीं।

मकान मालकिन परगा देवी ने बताया कि रात खाना खाने के बाद सोने जा रही थीं, तभी माया की चीख सुनाई दी। कमरे से लड़ने और रोने की आवाज आ रही थी। दरवाजा अंदर से बंद था, इसलिए उन्होंने बाहर से कुंडी लगाकर पुलिस को फोन कर दिया। मौके पर पहुंची पुलिस ने काफी देर तक दरवाजा खुलवाने की कोशिश की, लेकिन अंदर से कोई प्रतिक्रिया नहीं मिली। मजबूर होकर पुलिस ने दरवाजा तोड़ा।

अंदर का नजारा रोंगटे खड़े कर देने वाला था। 10 फीट लंबे और 10 फीट चौड़े कमरे में जगह-जगह खून बिखरा था। दीवार और बेड के बीच माया का शव पड़ा था, पेट चीरा हुआ था और शरीर पर 30 से ज्यादा चाकू के घाव थे। बेड पर आरोपी गामा हाथ में सब्जी काटने वाला चाकू लेकर शांत बैठा मिला। कमरे में कटी हुई सब्जियां और बिखरा आटा पड़ा था, जैसे हत्या से पहले खाना बनाने की तैयारी हो रही हो।

गामा गोरखपुर का रहने वाला है और DCRB में तैनात था। तीन साल पहले उसकी मुलाकात माया से हुई थी, जो जिला कोर्ट में कंप्यूटर ऑपरेटर थी। दोनों करीब ढाई साल से लिव-इन में रह रहे थे और 2 अगस्त को कोर्ट मैरिज की थी। शादी के बाद दोनों इसी मोहल्ले में नए किराए के कमरे में रहने लगे थे।

इसे भी पढ़े   मानव तस्करी गिरोह का भंडाफोड़,पुलिस ने बंगाल और नेपाल से लाकर बेची गईं तीन बच्चियों को छुड़ाया

एसपी अभिनंदन ने बताया कि पूछताछ में आरोपी ने अपना जुर्म कबूल कर लिया है। हत्या में इस्तेमाल चाकू बरामद कर लिया गया है और हत्या की असली वजह का पता लगाने के लिए जांच जारी है। आरोपी के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कर लिया गया है।

Shiv murti

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *