बलिया में तेजाब हमले के शिकार युवक की मौत

बलिया में तेजाब हमले के शिकार युवक की मौत

परिजनों ने डीएम कार्यालय पहुंच मांगा इंसाफ

rajeshswari

बलिया (जनवार्ता): बांसडीह कोतवाली क्षेत्र के हुसेनाबाद गांव निवासी राजकुमार तिवारी (18) की तेजाब हमले में झुलसने के बाद मंगलवार देर रात बलिया शहर के एक निजी अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हो गई। इस घटना से परिवार में कोहराम मच गया है। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

घटना के अनुसार, बरियारपुर (सुल्तानपुर) गांव निवासी दुर्गेश पाण्डेय ने राजकुमार को फोन कर खेवसर गांव के पेवन का ढाला पर मिलने बुलाया था। वहां पहुंचते ही हमलावरों ने राजकुमार को घेरकर बेरहमी से पीटा, उसका मोबाइल छीनकर डाटा डिलीट किया और चेहरे व शरीर पर तेजाब फेंककर जला दिया। गंभीर रूप से झुलसे राजकुमार को पहले बांसडीह सीएचसी, फिर जिला अस्पताल और बाद में वाराणसी के बीएचयू रेफर किया गया। मंगलवार को परिजनों ने उसे बलिया के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया, लेकिन उसकी जान नहीं बच सकी।

पुलिस ने राजकुमार की दादी लहासु देवी की तहरीर पर दुर्गेश पाण्डेय और चार अज्ञात लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। बुधवार सुबह मृतक की मां सविता देवी, बहन नेहा और अन्य परिजन डीएम कार्यालय पहुंचे और राजकुमार के फोटो के साथ रोते-बिलखते इंसाफ की गुहार लगाई।

परिजनों का कहना है कि दोषियों को सख्त सजा मिले। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है। इस घटना ने क्षेत्र में सनसनी फैला दी है और लोगों में आक्रोश है।

इसे भी पढ़े   रोहनिया विधायक ने दिव्यांगजन महिलाओं को वितरित की मोटराइज्ड सिलाई मशीनें
Shiv murti

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *