अयोध्या: हनुमानगढ़ी मंदिर परिसर में संत महेश योगी को जिंदा जलाने की कोशिश
खिड़की की ग्रिल काटकर कमरे में फेंका ज्वलनशील पदार्थ

अयोध्या (जनवार्ता)। श्रीराम नगरी अयोध्या के विश्व प्रसिद्ध हनुमानगढ़ी मंदिर परिसर में अलसुबह उस वक्त हड़कंप मच गया जब किसी अज्ञात शख्स ने गोविंदगढ़ आश्रम में रहने वाले बसंतिया पट्टी के महंत स्वामी महेश योगी को सोते समय जिंदा जलाने की कोशिश की। हमलावर ने आश्रम के पिछले हिस्से की खिड़की की लोहे की ग्रिल काटकर कमरे में ज्वलनशील पदार्थ से भरा आग का गोला फेंका। आग की लपटें उठते ही संत महेश योगी की नींद टूटी और वह बाल-बाल बच गए।
स्वामी महेश योगी ने बताया कि घटना शुक्रवार भोर करीब साढ़े तीन बजे की है। घटना के तत्काल बाद पुलिस को सूचना दी गई। मौके पर पहुंची रामजन्मभूमि थाना पुलिस व फोरेंसिक टीम ने जांच शुरू कर दी है। सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं।
महेश योगी ने आरोप लगाया कि कुछ अन्य संत उनकी हत्या कर आश्रम की संपत्ति हड़पने की साजिश रच रहे हैं। उन्होंने एक वरिष्ठ संत का नाम लेते हुए कहा कि पहले भी उनको फंसाने की कोशिश की गई थी। पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है।
पुलिस अधीक्षक (नगर) मदन कुमार पांडेय ने बताया कि प्रारंभिक जांच में पुष्टि हुई है। सीसीसीटीवी और अन्य साक्ष्य जुटाए जा रहे हैं । हनुमानगढ़ी मंदिर परिसर में संत पर हमले की खबर पूरे इलाके में दहशत का माहौल है।

