अयोध्या : दबंगों ने युवक को बंधक बनाकर पीटा, नंगा करके बनाया वीडियो

अयोध्या : दबंगों ने युवक को बंधक बनाकर पीटा, नंगा करके बनाया वीडियो

अयोध्या । रामनगरी अयोध्या में एक बार फिर कानून-व्यवस्था पर गंभीर सवाल खड़े हो गए हैं। कोतवाली क्षेत्र में एक युवक के साथ बर्बरता की घटना सामने आई है, जिसमें उसे बंधक बनाकर बुरी तरह पीटा गया और अपमानित कर नंगा करके उसका वीडियो भी बनाया गया।

rajeshswari

पीड़ित युवक गणेश यादव, जो मौर्य इलेक्ट्रॉनिक्स दुकान पर काम करता है, पर 19 जनवरी को प्रतिष्ठित मौर्य मिष्ठान भंडार के भतीजे और मौर्य इलेक्ट्रॉनिक के संचालक गोलू मौर्य ने आरोपियों के साथ मिलकर यह वारदात की। आरोप है कि दुकान पर ही गणेश को बंधक बनाया गया, लात-घूंसे मारे गए और अपमानजनक तरीके से नंगा कर उसका वीडियो मोबाइल में रिकॉर्ड किया गया।

पीड़ित इतना भयभीत था कि उसने किसी को घटना की जानकारी नहीं दी। बाद में उसके भाई, जो एक पत्रकार भी हैं (संजय यादव), ने जब उससे बात की तो पूरा मामला सामने आया। पत्रकार संजय यादव ने तुरंत कोतवाली अयोध्या में तहरीर दी, जिसके आधार पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है।

एफआईआर में मुख्य आरोपी के रूप में गोलू मौर्य और वीडियो बनाने वाले मोनू गुप्ता का नाम शामिल है। जिले के पत्रकार संगठनों ने इस घटना की कड़ी निंदा की है और इसे बेहद शर्मनाक तथा अमानवीय करार दिया है। संगठनों ने पुलिस प्रशासन से आरोपियों के खिलाफ त्वरित और सख्त कार्रवाई की मांग की है, ताकि ऐसे अपराधियों को सबक सिखाया जा सके।

यह घटना अयोध्या में दबंगों के बढ़ते हौसले को दर्शाती है, जहां खुलेआम एक युवक को बंधक बनाकर पीटा जा सकता है, अपमानित किया जा सकता है और वीडियो बनाकर दहशत फैलाई जा सकती है। स्थानीय लोग और सामाजिक संगठन अब पुलिस की कार्रवाई पर नजर बनाए हुए हैं। प्रशासन से अपेक्षा है कि दोषियों को जल्द गिरफ्तार कर कड़ी सजा दिलाई जाए, जिससे कानून का राज कायम हो और आमजन में सुरक्षा की भावना मजबूत हो।

इसे भी पढ़े   पीएम मोदी के नेतृत्व में हो रहा नारी सशक्तिकरण : योगी
Shiv murti

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *