जय श्री राम के जयकारों से गूँजा अयोध्या धाम
तमिलनाडु के छात्र भाव-विभोर

अयोध्या (जनवार्ता)। काशी तमिल संगमम् 4.0 के तहत तमिलनाडु से आए सैकड़ों छात्रों ने शुक्रवार सुबह श्री राम जन्मभूमि मंदिर में रामलला के प्रथम दर्शन किए। जैसे ही विशेष बसों से छात्र मंदिर परिसर में उतरे, पूरा वातावरण “जय श्री राम” के उद्घोष से गूँज उठा। तमिलनाडु के युवा भी पूरी श्रद्धा के साथ “जय श्री राम” के नारे लगाते नजर आए। यह दृश्य उत्तर और दक्षिण भारत की सांस्कृतिक एवं आध्यात्मिक एकता का जीवंत प्रमाण बन गया।

रामलला के दर्शन के बाद छात्रों की आँखें नम थीं। कई छात्रों ने कहा कि जीवन में पहली बार उन्हें इतनी गहरी भक्ति और शांति का अनुभव हुआ। इसके बाद प्रतिनिधिमंडल ने भव्य राम दरबार का अवलोकन किया और फिर हनुमान गढ़ी पहुँचा। हनुमान जी के दर्शन कर सभी ने संकटमोचन से अपनी-अपनी मनोकामना माँगी।

दोपहर में छात्रों ने राम की पैड़ी पहुँचे। सरयू तट पर खड़े होकर उन्होंने पवित्र नदी की लहरों को निहारा और फोटो खिंचवाए। कई छात्रों ने सरयू में डुबकी भी लगाई।
तमिलनाडु के एक छात्र ने कहा, “हमने किताबों में रामायण पढ़ी थी, लेकिन आज रामलला के दर्शन कर और अयोध्या की मिट्टी को छूकर लगा कि हमारा भारत सचमुच एक है। यह यात्रा हम जीवनभर नहीं भूलेंगे।”
काशी तमिल संगमम् 4.0 के इस आयोजन के जरिए केंद्र सरकार की “एक भारत, श्रेष्ठ भारत” पहल को नई पीढ़ी में गहराई तक पहुँचाया जा रहा है। आज का अयोध्या दौरा इस कार्यक्रम का दूसरा चरण था। कल से छात्र वाराणसी में काशी विश्वनाथ और अन्य धरोहर स्थलों का भ्रमण करेंगे।

