अलीनगर धपरी विवाद का पटाक्षेप, शिवलिंग मिलने के बाद बनेगा अद्भुत शिव मंदिर
चंदौली (जनवार्ता)। करीब दो महीने से चल रहा अलीनगर धपरी विवाद आखिरकार सोमवार को सुलझ गया। प्रशासन की पहल और पूरे दिन चली पंचायत के बाद दोनों पक्षों ने सहमति जताई कि अब आबादी की जमीन पर भगवान शिव का भव्य मंदिर बनेगा।
विवाद की जड़
सावन माह में गैर-हिंदू की जमीन पर नींव खुदाई के दौरान शिवलिंग और अर्घा निकला। सावन में भगवान शिव का मिलना किसी चमत्कार से कम नहीं माना गया। इसकी खबर फैलते ही शिवभक्तों की भीड़ उमड़ पड़ी। इसी दौरान भूमिधर सकलैन ने मंदिर निर्माण और रास्ते के लिए अपनी एक विश्वा जमीन देने की घोषणा की।
तनाव और प्रशासन की सख्ती
मामला बढ़ने पर हिंदू संगठनों ने जांच की मांग की। प्रशासन ने कई बार नापजोख कराई और पुराने दस्तावेज खंगाले, जिनमें जमीन गैर-हिंदू की पाई गई। तनाव बढ़ता देख भारी पुलिस बल तैनात किया गया। एसडीएम कोर्ट ने स्थिति संभालने के लिए 10 लोगों को दस-दस लाख रुपए से पाबंद कर दिया। सम्मन जारी होने के बाद माहौल बदल गया और बातचीत का रास्ता खुला।
विवाद का समाधान
सोमवार को एसडीएम अनुपम मिश्रा, सीओ कृष्ण मुरारी शर्मा और सीओ सकलडीहा स्नेहा तिवारी की मौजूदगी में पंचायत हुई। दिनभर चली बातचीत के बाद आखिरकार सहमति बनी और विवाद का पटाक्षेप हो गया। अब विवादित आबादी की जमीन पर भगवान शिव का मंदिर बनेगा।