बिहार में शराब बेचने जा रहे युवक को चंदौली पुलिस ने पकड़ा
38 पाउच बरामद
चंदौली (जनवार्ता) । स्वतंत्रता दिवस से एक दिन पहले चंदौली पुलिस ने अवैध शराब तस्करी के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए बिहार निवासी युवक शिवशंकर को मझवार रेलवे रोड के पास घेराबंदी कर गिरफ्तार किया।
पुलिस के अनुसार, आरोपी के पास से ब्लू लाइम ब्रांड की देशी शराब के 38 पाउच (प्रत्येक 200 एमएल) कुल लगभग 7.80 लीटर बरामद हुए, जिन्हें वह बिहार में बेचने ले जा रहा था।
यह कार्रवाई पुलिस अधीक्षक चंदौली के निर्देश पर चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत, अपर पुलिस अधीक्षक सदर, क्षेत्राधिकारी सदर और प्रभारी निरीक्षक संजय कुमार सिंह के नेतृत्व में हुई। आरोपी के खिलाफ आबकारी अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज कर उसे जेल भेज दिया गया है।