ऑपरेशन कन्विक्शन में 16 साल पुराने हत्या कांड के पांच आरोपियों को उम्रकैद
चंदौली (जनवार्ता)| उत्तर प्रदेश पुलिस के “ऑपरेशन कन्विक्शन” अभियान के तहत चंदौली में बड़ी सफलता मिली है। न्यायालय ने 16 साल पुराने हत्या कांड में पांच आरोपियों को आजीवन कारावास की सजा सुनाई है। यह मामला 7 फरवरी 2009 का है, जब बलुआ थाने में दर्ज रिपोर्ट के अनुसार पांच अभियुक्तों ने मिलकर एक युवक की हत्या कर दी थी। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ हत्या और आर्म्स एक्ट की धाराओं में मुकदमा पंजीकृत कर विवेचना की थी।
अदालत ने पांचों आरोपियों को उम्रकैद की सजा के साथ प्रत्येक पर 20,000 रुपये का अर्थदंड लगाया है। वहीं अभियुक्त केशरी सिंह और धर्मराज सिंह को आर्म्स एक्ट (धारा 25/27) के तहत भी दोषी ठहराया गया, जिसके लिए उन्हें तीन साल का कारावास और 10,000 रुपये का जुर्माना भरना होगा।
चंदौली पुलिस की प्रभावी विवेचना और अभियोजन पक्ष की मजबूत पैरवी के चलते यह फैसला आया। अधिकारियों का कहना है कि ऑपरेशन कन्विक्शन का उद्देश्य लंबित मामलों में शीघ्र न्याय सुनिश्चित करना है। 16 साल बाद आया यह फैसला पीड़ित परिवार के लिए न्याय की दिशा में महत्वपूर्ण माना जा रहा है और यह साबित करता है कि अपराध कितना भी पुराना हो, कानून से बचना असंभव है।