बिहार में प्लॉटिंग कार्य के दौरान रिटायर्ड फौजी की गोली मारकर हत्या
चंदौली (जनवार्ता) । चंदौली जिले के धानापुर थाना क्षेत्र अंतर्गत नेकनामपुर गांव निवासी रिटायर्ड फौजी राजेश यादव (52 वर्ष) की बिहार के रोहतास जिले के चेनारी प्रखंड में मंगलवार तड़के सुबह करीब पांच बजे अज्ञात हमलावरों ने गोली मारकर हत्या कर दी। पुलिस सूत्रों के अनुसार, हत्या का कारण प्लॉटिंग कार्य से जुड़ा धन लेन-देन का विवाद बताया जा रहा है।

मृतक राजेश यादव भारतीय सेना से सेवानिवृत्त होने के बाद कुछ साथियों के साथ बिहार में प्लॉटिंग का कार्य कर रहे थे। वे तीन भाइयों में सबसे बड़े थे तथा उनके परिवार में एक पुत्र और तीन पुत्रियां हैं। घटना के समय वे प्लॉटिंग संबंधी कार्य से चेनारी क्षेत्र में गए हुए थे।
गोली लगने से गंभीर रूप से घायल राजेश को परिजनों व स्थानीय लोगों ने उपचार के लिए चंदौली जिला अस्पताल लाया, जहां चिकित्सकों ने जांच उपरांत उन्हें मृत घोषित कर दिया। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और कानूनी प्रक्रिया पूरी कर शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला मोर्चरी भेज दिया।
पुलिस मामले की छानबीन कर रही है तथा हत्यारों की तलाश में दबिश दे रही है। परिजनों में घटना से कोहराम मचा हुआ है तथा गांव में शोक की लहर व्याप्त है।

