चंदौली : 2 करोड़ की हेरोइन के साथ तस्कर गिरफ्तार
चंदौली (जनवार्ता)। मुगलसराय कोतवाली पुलिस ने मादक तस्करी के खिलाफ बड़ी सफलता हासिल करते हुए बुधवार की देर रात राजस्थान निवासी हेरोइन तस्कर सीताराम भाला को जीटीआर ब्रिज के समीप से गिरफ्तार कर उसके पास से 1 किलो 120 ग्राम नाजायज हेरोइन बरामद किया है, जिसकी कीमत अंतरराष्ट्रीय बाजार में करीब दो करोड़ रुपये आंकी गई है।
इस संबंध में जानकारी देते हुए मुगलसराय सीओ कृष्ण मुरारी शर्मा ने बताया कि प्रभारी निरीक्षक गगनराज के नेतृत्व में उपनिरीक्षक अजय, मनोज तिवारी और अभिषेक शुक्ला की टीम ने मुखबीर की सूचना पर आरोपी को गिरफ्तार किया।
बरामद नशे की खेप की जांच की जा रही है और आरोपी से पूछताछ कर उसके नेटवर्क के बारे में जानकारी जुटाई जा रही है।