वैश्विक स्तर पर हिंदी को बढ़ावा देने के लिए युवा पीढ़ी को आना होगा आगे : डॉ राजकुमार सिंह

वैश्विक स्तर पर हिंदी को बढ़ावा देने के लिए युवा पीढ़ी को आना होगा आगे : डॉ राजकुमार सिंह

चंदौली में “हिंदी के विकास में हिंदी पत्रकारिता की भूमिका” पर गोष्ठी संपन्न

rajeshswari

हिंदी पत्रकारिता ने हिंदी को संबल प्रदान किया : विजय मिश्र ’बुद्धिहीन’
हिंदी ने भाषाई सामर्थ्य के आधार पर सभी क्षेत्रों में अपना महत्वपूर्ण स्थान बनाया है : दिनेश चन्द्र

चंदौली (जनवार्ता)ऑल इंडिया जर्नलिस्ट एसोसिएशन (आईजा) की जनपद इकाई चंदौली के तत्वावधान में रविवार को हिंदी दिवस के अवसर पर “हिंदी के विकास में हिंदी पत्रकारिता की भूमिका” विषय पर एक गोष्ठी का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि कवि विजय कुमार मिश्रा “बुद्धिहीन”, विशिष्ट अतिथि दिनेश चंद्र तथा अध्यक्षता संस्था के राष्ट्रीय अध्यक्ष और जनवर्ता के समूह संपादक डॉ. राज कुमार सिंह ने की। वरिष्ठ पत्रकार डॉ. पवन तिवारी ने भी विचार व्यक्त किया।

मां सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण करते अतिथि।

कार्यक्रम की शुरुआत मां सरस्वती की वंदना के साथ हुई। डॉ. अनिल यादव, अमरेंद्र पांडेय (ब्यूरो चीफ, अमर उजाला), अरुण कुमार सिंह, सुमित चौहान , डॉ. ए.के. सिंह, कवि इंद्रजीत पांडेय, प्रकाश चौरसिया और गणपत राय ने भी इसमें भाग लिया । संचालन वरिष्ठ पत्रकार कमलेश तिवारी ने किया।

मंच पर बैठे अतिथि।

गोष्ठी में वक्ताओं ने हिंदी और पत्रकारिता के महत्व पर प्रकाश डाला। इंद्रजीत पांडेय ने कहा कि हिंदी की उत्पत्ति सिंधु की सिंधी से हुई और खड़ी बोली के जनक भारतेंदु हरिश्चंद्र थे। डॉ. अनिल यादव ने बताया कि बोली से परिष्कृत होकर भाषा बनती है। डॉ. पवन तिवारी ने हिंदी को 35 करोड़ लोगों की भाषा बताते हुए दक्षिण और महाराष्ट्र में इसके सम्मान की कमी पर चिंता जताई। उन्होंने हिंदी पत्रकारिता के महत्व को रेखांकित करते हुए बाबू राव विष्णु पराड़कर का उल्लेख किया।

इसे भी पढ़े   'हावड़ा में रामनवमी पर हुई हिंसा के पीछे हिंदू नहीं, बल्कि…',बोलीं ममता बनर्जी

साहित्यकार दिनेश चंद्र ने कहा कि स्वतंत्रता संग्राम में हिंदी की महत्वपूर्ण भूमिका रही और 14 सितंबर 1949 को इसे राजभाषा का दर्जा मिला। मुख्य अतिथि विजय मिश्रा ने पत्रकारिता के जनक नारद का जिक्र करते हुए पत्रकारों से बेहतर समाचार संपादन की अपील की। उन्होंने भारतेंदु हरिश्चंद्र के साहित्यिक योगदान और स्वतंत्रता सेनानियों द्वारा हिंदी के उपयोग पर जोर दिया।

अध्यक्षता करते हुए डॉ. राज कुमार सिंह ने युवाओं से नई तकनीक में हिंदी के उपयोग की वकालत की, ताकि वैश्विक स्तर पर हिंदी को बढ़ावा मिले। उन्होंने कहा कि आज हमें अपनी नई पीढ़ी को हिंदी पढ़ाना होगा तभी हम हिंदी को बचा सकते हैं। उन्होंने कहा महिलाओं को पत्रकारिता में बढ़-चढ़कर योगदान करना चाहिए, क्योंकि महिलाएं यदि पत्रकारिता में आएंगी तो फिर समाज को समझेंगी और मुख्य धारा में शामिल होगी,इससे नई पीढ़ी को वे हिंदी में मजबूज भी करेंगी।डा राज कुमार सिंह ने कहा कि सरकार और तकनीकी कंपनियों को इस दिशा में कार्य करना होगा कि हिंदी को तकनीकी रूप से दक्ष बनाएं जिससे हमें विदेशी सॉफ्टवेयरों पर निर्भर ना होना पड़े।कार्यक्रम के अंत में अतिथियों को मोमेंटो और अंगवस्त्र प्रदान कर सम्मानित किया गया।सर्वश्री मो फैयाज अंसारी, मो. राशिद, विजय गुप्ता, समितुल्लाह हाजी, धर्म प्रकाश शर्मा, सुनील सिंह, हंसराज शर्मा, प्रकाश चंद चौरसिया, हयात अंसारी, शोएब खान, फरमान अहमद, मो. इरफान, कृष्ण कांत गुप्ता और कमलेश तिवारी को स्मृति पत्र देकर सम्मानित किया गया।

इस आयोजन में सर्वश्री डॉ अनिल यादव, डॉ ए के सिंह, शादाब अहमद, कवि इंद्रजीत, अरुण सिंह, सुमित जी, भागवत नारायण चौरसिया, विजय जायसवाल, शाहिद तौसिफ, असद इकबाल, बृजेश गुप्ता, विजय गुप्ता, मो. राशिद, प्रमोद अग्रहरि, भानू शंकर चौबे, धर्मप्रकाश शर्मा, सुनील सिंह, मो. इरफान, सरदार हरि सिंह रोशन, एस. फाजिल, जीशान अली अरशद, हंसराज शर्मा, शोएब खान, प्रकाश चन्द्र चौरसिया, फरमान अहमद, हयात अंसारी, दशरथ चौहान, कृष्ण मोहन गुप्ता, कवि सुरेश अकेला, अनीता कुशवाहा, हेलेन पैट्रिक लोग उपस्थित रहे।

इसे भी पढ़े   लोकसभा चुनावों के बाद NCP (SP) का कांग्रेस में होगा विलय?शरद पवार के बयान पर गरमाई राजनीति

#HindiDiwas2025#RoleOfHindiJournalism#HindiJournalism#PowerOfLanguage#CulturalHeritage#IndianJournalism#VoiceOfThePeople#HindiLanguageDay#LanguageAndCulture#HindiForUnity#JournalismAndSociety#StrengthOfHindi#HindiContribution#AllIndiaJournalistAssociation#ChandauliEvent#DDUNagarNews#HindiLiterature#DigitalEraJournalism#PressForChange#HindiOurIdentity #drrajkumarsingh #janwarta

Shiv murti

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *