चंदौली: जिम संचालक हत्याकांड में फरार दो गिरफ्तार

चंदौली: जिम संचालक हत्याकांड में फरार दो गिरफ्तार

हत्या में प्रयुक्त पिस्तौल समेत भारी मात्रा में हथियार बरामद

चंदौली (जनवार्ता) : थाना मुगलसराय और स्वाट/सर्विलांस की संयुक्त टीम ने जुलाई 2025 में हुए जिम संचालक अरविंद यादव की हत्या के मामले में दो फरार अपराधियों को गिरफ्तार किया है। दोनों पर 50,000-50,000 रुपये का इनाम घोषित था। गिरफ्तार अभियुक्तों की पहचान रोशन यादव (22 वर्ष, नसीरपुर, मोहम्मदाबाद, गाजीपुर) और रोहित यादव (26 वर्ष, जगतगंज, चेतगंज, वाराणसी) के रूप में हुई है। इनके कब्जे से हत्या में प्रयुक्त पिस्तौल सहित सात 32 बोर पिस्तौल, सात 32 बोर जिंदा कारतूस, तीन 315 बोर देशी तमंचे और तीन 315 बोर जिंदा कारतूस बरामद किए गए।

पुलिस अधीक्षक चंदौली आदित्य लांग्हे के निर्देशन और क्षेत्राधिकारी PDDU नगर कृष्ण मुरारी शर्मा के पर्यवेक्षण में प्रभारी निरीक्षक मुगलसराय गगनराज सिंह और स्वाट/सर्विलांस प्रभारी आशीष मिश्रा की टीम ने 31 अगस्त की रात चकिया तिराहे के पास मुखबिर की सूचना पर घेराबंदी कर दोनों अभियुक्तों को रात 1:23 बजे धर दबोचा। पूछताछ में अभियुक्तों ने बताया कि उन्होंने बृजेश यादव उर्फ बाबा यादव के साथ मिलकर अरविंद यादव की हत्या की थी और घटना के बाद फरार हो गए थे। वे अवैध हथियारों की खरीद-फरोख्त के लिए दोबारा क्षेत्र में आए थे।

रोहित यादव ने बताया कि उसकी दोस्ती रोशन यादव से काशी विद्यापीठ में छात्रसंघ चुनाव के दौरान हुई थी। 2022 में वाराणसी जेल में बृजेश यादव से मुलाकात के बाद वे अवैध हथियारों की तस्करी में शामिल हो गए। हत्या की घटना में बृजेश यादव के कहने पर अन्य अपराधियों के साथ मिलकर अरविंद की गोली मारकर हत्या की गई थी।

इसे भी पढ़े   एंटी रोमियो टीम ने पीएस पब्लिक स्कूल के छात्राओं को किया जागरूक

यह हत्याकांड 21 जुलाई  को ग्राम धरना में हुआ था, जब अज्ञात हमलावरों ने जिम संचालक और प्रॉपर्टी डीलर अरविंद यादव उर्फ बिंदू (40 वर्ष) को गोली मार दी थी। इलाज के दौरान उनकी मृत्यु हो गई थी। इस मामले में अब तक कुल 11 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया जा चुका है।

पंजीकृत मुकदमों में मु.अ.सं. 368/2025 (धारा 103(1), 324(2), 352/3(5)/249/61(2)/45 BNS व 7 CLA एक्ट) और मु.अ.सं. 430/25 (धारा 3/25 आर्म्स एक्ट) शामिल हैं। दोनों अभियुक्तों का आपराधिक इतिहास रहा है, जिसमें हथियार तस्करी, लूट और हत्या जैसे मामले दर्ज हैं।

पुलिस टीम में प्रभारी निरीक्षक गगनराज सिंह, उपनिरीक्षक मनोज तिवारी, अजय कुमार, अभिषेक शुक्ला, स्वाट/सर्विलांस प्रभारी आशीष मिश्रा सहित अन्य पुलिसकर्मी शामिल थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *