चंदौली: सड़क हादसे में PAC जवान सहित दो की मौत, कंटेनर ने रौंदी बाइक
चंदौली (जनवार्ता) | चंदौली जनपद के अलीनगर थाना क्षेत्र में सोमवार देर शाम एक दर्दनाक सड़क हादसे में दो लोगों की मौत हो गई। हादसा नेशनल हाईवे-19 पर कटारिया के पास हुआ, जहां एक तेज रफ्तार कंटेनर ने बाइक को पीछे से टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि बाइक पर सवार दोनों लोगों की मौके पर ही मौत हो गई।
मृतकों की पहचान रामनगर PAC में तैनात दीवान राजेश कुमार और उनके मित्र अफजल के रूप में हुई है। हादसे के बाद आसपास के लोगों में हड़कंप मच गया और उन्होंने तत्काल पुलिस को सूचना दी।
सूचना मिलते ही अलीनगर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और कंटेनर का पीछा कर उसे कब्जे में ले लिया, हालांकि चालक मौके से फरार होने में सफल रहा। पुलिस ने दोनों शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया है।