लेखपाल के रिश्वत कांड का वीडियो वायरल
SDM ने किया निलंबित

चंदौली (जनवार्ता): चकिया तहसील में तैनात लेखपाल अनिल सोनकर का रिश्वत लेते हुए वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद प्रशासन ने सख्त कदम उठाया है। सोमवार को वायरल हुए वीडियो में लेखपाल को एक व्यक्ति से 1500 रुपये की मांग करते और 1200 रुपये मिलने पर आपत्ति जताते देखा गया। उन्होंने व्यक्ति को ‘गांव का ब्रोकर’ तक कह डाला।
वीडियो के वायरल होने के बाद तहसीलदार देवेंद्र यादव ने मामले की रिपोर्ट एसडीएम विनय कुमार मिश्रा को सौंपी। एसडीएम ने तत्काल कार्रवाई करते हुए लेखपाल को निलंबित कर दिया और मामले की गहन जांच के आदेश दिए। एसडीएम ने कहा, “विभाग में भ्रष्टाचार की कोई जगह नहीं है।”
यह घटना तहसील और आसपास के गांवों में चर्चा का विषय बनी हुई है। लोग इसे भ्रष्टाचार के खिलाफ प्रशासन की त्वरित और सख्त कार्रवाई के रूप में देख रहे हैं।

