लखनऊ: स्वतंत्रता दिवस पर सीएम योगी ने फहराया तिरंगा
गिनाईं 8 वर्षों की उपलब्धियां
लखनऊ (जनवार्ता) : भारत के 79वें स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर विधान भवन परिसर में आयोजित भव्य समारोह में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने राष्ट्रीय ध्वज फहराया और प्रदेशवासियों को बधाई दी। उन्होंने स्वाधीनता संग्राम के नायकों को नमन करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में विकसित भारत और आत्मनिर्भर उत्तर प्रदेश के संकल्प को दोहराया। सीएम ने कहा कि स्वतंत्रता का अर्थ स्वच्छंदता नहीं, बल्कि राष्ट्रीय कर्तव्यों और सामाजिक उत्तरदायित्वों का महापर्व है।
स्वाधीनता संग्राम के नायकों को श्रद्धांजलि
सीएम योगी ने स्वतंत्रता संग्राम के क्रांतिकारियों, सेनानियों और वीर सैनिकों के बलिदान को याद करते हुए महात्मा गांधी, बाबा साहब भीमराव अंबेडकर, सरदार वल्लभभाई पटेल और अन्य शहीदों को नमन किया। उन्होंने भारतीय सेना के शौर्य और स्वदेशी हथियारों की ताकत की सराहना की, विशेष रूप से ‘ऑपरेशन सूरज’ में लखनऊ में निर्मित ब्रह्मोस मिसाइल और स्वदेशी ड्रोनों के योगदान को रेखांकित किया।
स्वदेशी मॉडल और मेक इन इंडिया की ताकत
सीएम ने पिछले 11 वर्षों में भारत की प्रगति का उल्लेख करते हुए कहा कि भारत 11वीं से चौथी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बना है। स्वदेशी मॉडल और मेक इन इंडिया पहल ने वैश्विक स्तर पर भारत की ताकत का एहसास कराया। उन्होंने स्वदेशी उत्पादों को अपनाने और उपहारों में स्थानीय वस्तुओं को प्राथमिकता देने का आह्वान किया।
उत्तर प्रदेश की प्रगति का लेखा-जोखा
सीएम योगी ने पिछले आठ वर्षों की उपलब्धियों का ब्योरा देते हुए बताया कि उत्तर प्रदेश दंगा मुक्त और सुशासन का प्रतीक बन चुका है। राज्य का जीएसडीपी 13 लाख करोड़ से बढ़कर 32 लाख करोड़ रुपये और प्रति व्यक्ति आय 43,000 से 1.20 लाख रुपये हो गई है। निवेश के क्षेत्र में 45 लाख करोड़ रुपये के प्रस्ताव प्राप्त हुए, जिनमें 15 लाख करोड़ का निवेश जमीनी स्तर पर उतारा गया, जिससे लाखों युवाओं को रोजगार मिला।
वन डिस्ट्रिक्ट वन प्रोडक्ट और कृषि क्षेत्र में क्रांति
वन डिस्ट्रिक्ट वन प्रोडक्ट (ओडीओपी) और वोकल फॉर लोकल ने हस्तशिल्पियों को नई पहचान दी, जिससे निर्यात दोगुना हुआ। कृषि क्षेत्र में 2.86 लाख करोड़ रुपये किसानों के खातों में पहुंचे। मोटे अनाज, दलहन, तिलहन और गन्ना उत्पादन में यूपी अग्रणी है। मुख्यमंत्री कृषक कल्याण बीमा और मुफ्त ट्यूबवेल जैसी योजनाओं ने किसानों को सशक्त किया।
शिक्षा, स्वास्थ्य और इंफ्रास्ट्रक्चर में सुधार
शिक्षा में ऑपरेशन कायाकल्प के तहत 1.36 लाख स्कूलों का कायाकल्प हुआ। स्वास्थ्य क्षेत्र में 40 नए मेडिकल कॉलेज और दो एम्स स्थापित किए गए। इंफ्रास्ट्रक्चर में सात एक्सप्रेसवे, 16 एयरपोर्ट, मेट्रो और रैपिड रेल नेटवर्क विकसित किए गए। पर्यावरण संरक्षण के लिए 247 करोड़ वृक्षारोपण किए गए।
गरीबी मुक्ति और महिला सशक्तीकरण
सीएम ने कहा कि 15 लाख गरीब परिवारों को योजनाओं से जोड़ा गया और 2047 तक उत्तर प्रदेश को गरीबी मुक्त बनाने का लक्ष्य है। मिशन शक्ति के तहत महिलाओं की भागीदारी 14% से बढ़कर 35% हुई, जिसे 50% तक ले जाने का लक्ष्य है।
**2047 तक विकसित भारत का संकल्प**
सीएम योगी ने कहा कि यदि हर नागरिक अपने कर्तव्यों का ईमानदारी से निर्वहन करे, तो 2047 तक विकसित भारत का सपना साकार होगा। उन्होंने प्रदेशवासियों से स्वदेशी उत्पादों को अपनाने और उत्तर प्रदेश को समृद्ध बनाने में योगदान देने की अपील की।