देवरिया : मुठभेड़ में 25 हजार का इनामी बदमाश गिरफ्तार
देवरिया (जनवार्ता)। जिले में आजमगढ़ पुलिस की संयुक्त टीम ने एक बड़ी कार्रवाई को अंजाम देते हुए 25 हजार रुपये के इनामी बदमाश मन्टू यादव को गुरुवार देर रात मुठभेड़ के दौरान गिरफ्तार कर लिया। इस दौरान बदमाश के बाएं पैर में गोली लग गई, जिसके बाद उसे तुरंत देवरिया मेडिकल कॉलेज में इलाज के लिए भर्ती कराया गया।

पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली थी कि एक संदिग्ध बदमाश बाइक पर सुकईपुरा से ठाकुरदेवा पुल की ओर जा रहा है। इस खबर पर सुरौली और मदनपुर थानों की टीमों ने पकड़ी बाजार क्षेत्र में तुरंत घेराबंदी कर ली। जब टॉर्च की रोशनी में पुलिस ने उसे रुकने का इशारा किया तो बदमाश भागने लगा, फिसलकर गिरा और फिर पुलिस पर फायरिंग शुरू कर दी। जवाबी कार्रवाई में वह घायल होकर गिर पड़ा और मौके पर ही गिरफ्तार कर लिया गया।
कार्रवाई के दौरान पुलिस ने उसके पास से एक तमंचा, तीन जिंदा कारतूस, एक खोखा कारतूस और एक बाइक बरामद की। गिरफ्तार बदमाश की पहचान मन्टू यादव उर्फ अपराधी के रूप में हुई है। वह अखिलेश यादव का पुत्र है और बभनी बेलवनिया गांव का निवासी है, जो मदनपुर थाने के अंतर्गत आता है।
उसके खिलाफ देवरिया और आजमगढ़ जिलों में हत्या के प्रयास, आर्म्स एक्ट और कई अन्य गंभीर आपराधिक मामले पहले से दर्ज हैं। आजमगढ़ कोतवाली थाने में दर्ज एक मामले में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक द्वारा उसके सिर पर 25 हजार रुपये का इनाम घोषित किया गया था।
यह पूरी कार्रवाई सुरौली और मदनपुर थानों की संयुक्त टीम ने की। पुलिस ने घटना के बाद संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है और आगे की कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी है।

