गुरुग्राम में यूट्यूबर एल्विश यादव के घर पर ताबड़तोड़ फायरिंग
जांच में जुटी पुलिस
गुरुग्राम (जनवार्ता)। हरियाणा के गुरुग्राम स्थित वजीराबाद गांव में रविवार सुबह यूट्यूबर और बिग बॉस ओटीटी विजेता एल्विश यादव के घर पर बाइक सवार अज्ञात हमलावरों ने ताबड़तोड़ फायरिंग कर दहशत फैला दी। यह घटना सुबह करीब 5:30 बजे हुई, जब उनके घर पर उनकी मां सुषमा यादव मौजूद थीं।
मिली जानकारी के अनुसार, दो हमलावर बाइक से आए और करीब 24 से 25 राउंड फायरिंग करने के बाद मौके से फरार हो गए। अचानक हुई फायरिंग से परिवार के सदस्य सदमे में आ गए। घर में मौजूद केयरटेकर ने किसी तरह भागकर परिजनों को सूचना दी।
घटना की जानकारी मिलते ही सेक्टर-56 थाना पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू कर दी। पुलिस आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाल रही है तथा हमलावरों की पहचान के प्रयास किए जा रहे हैं। सुरक्षा के मद्देनज़र इलाके में अतिरिक्त पुलिस बल भी तैनात कर दिया गया है।
एल्विश यादव के पिता राम अवतार यादव ने बताया कि गोलियों की लगातार आवाज सुनकर परिवार घबरा गया। उन्होंने तुरंत पुलिस को सूचना दी। “हमलावर अचानक आए और ताबड़तोड़ गोलियां चलाकर भाग निकले। पुलिस मामले की जांच कर रही है और हमें उसकी कार्रवाई पर भरोसा है,” उन्होंने कहा।
पहले भी विवादों में रहे हैं एल्विश यादव
यह पहली बार नहीं है जब एल्विश यादव विवादों में घिरे हैं। हाल ही में इलाहाबाद हाईकोर्ट ने उनके खिलाफ दर्ज एक मामले में दाखिल याचिका को खारिज कर दिया था। यह मामला कथित तौर पर सांप के जहर और ड्रग्स के सेवन से जुड़ी रेव पार्टियों के आयोजन से संबंधित है।
गौतमबुद्ध नगर पुलिस ने इस संबंध में वन्यजीव संरक्षण अधिनियम, आईपीसी और एनडीपीएस एक्ट की विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज किया था। चार्जशीट दाखिल होने के बाद अदालत द्वारा उन्हें समन भी जारी किया गया था। याचिका खारिज होने के बाद अब उन्हें अदालत में मुकदमे का सामना करना होगा।
फिलहाल पुलिस जांच जारी
उधर, गुरुग्राम पुलिस ने घटनास्थल पर जांच तेज कर दी है। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों तथा प्रत्यक्षदर्शियों के बयान के आधार पर जल्द ही आरोपियों की पहचान कर कार्रवाई की जाएगी।