गाजीपुर : जेल से फरार 25 हजार इनामिया मुठभेड़ में गिरफ्तार
गाजीपुर (जनवार्ता) । उत्तर प्रदेश के गाजीपुर जिले में पुलिस ने अपनी सतर्कता और तत्परता का शानदार परिचय देते हुए जिला कारागार के समीप से फरार हुए 25,000 रुपये के इनाम वाले अभियुक्त लाल बाबू मौर्या को मुठभेड़ के बाद सफलतापूर्वक गिरफ्तार कर लिया है। यह कार्रवाई थाना मरदह और थाना बिरनो पुलिस की संयुक्त टीम की लगातार मेहनत का परिणाम है।

बीते 9 जनवरी को थाना मरदह पुलिस ने लाल बाबू मौर्या पुत्र अजय मौर्या, निवासी ग्राम बंका खास थाना कासिमाबाद और उसके साथी पुनीत राय पुत्र अमरनाथ राय, निवासी ग्राम शेरपुर कलां थाना भांवरकोल को चोरी एवं छिनैती के आरोप में गिरफ्तार किया था। इस दौरान पुलिस ने उनके कब्जे से एक रिवॉल्वर 32 बोर, दो मोबाइल फोन, कीमती पीली एवं सफेद धातु के आभूषण, चोरी का सामान तथा तीन मोटरसाइकिल बरामद की थीं। इस मामले में थाना मरदह पर मुकदमा संख्या 03/2026 धारा 317 (2) बीएनएस एवं 3/25 आर्म्स एक्ट के तहत दर्ज किया गया था।
न्यायालय में पेशी के बाद जब लाल बाबू मौर्या को जिला कारागार गाजीपुर भेजा जा रहा था, तभी वह पुलिस कर्मियों को चकमा देकर फरार हो गया । इस गंभीर घटना पर थाना कोतवाली में मुकदमा संख्या 15/2026 धारा 261, 262 बीएनएस के तहत दर्ज किया गया। पुलिस अधीक्षक ने मामले को अत्यंत गंभीरता से लेते हुए अभियुक्त की गिरफ्तारी पर 25,000 रुपये का इनाम घोषित किया और तीन विशेष पुलिस टीमों का गठन किया।
लगातार तकनीकी साक्ष्यों, मुखबिर सूचनाओं और दबिश के आधार पर पुलिस को जानकारी मिली कि अभियुक्त जिला कारागार के आसपास ही छिपा हुआ है। रविवार सुबह मरदह-बिरनो संयुक्त टीम ने उसे घेर लिया। मुठभेड़ के दौरान अभियुक्त ने पुलिस पर फायरिंग की, जिसके जवाब में पुलिस ने आत्मरक्षा में गोली चलाई। अभियुक्त घायल हो गया और पुलिस ने उसे तुरंत दबोच लिया। अभियुक्त के कब्जे से एक तमंचा 315 बोर, एक जिंदा कारतूस 315 बोर, दो खोखा कारतूस 315 बोर तथा एक मोटरसाइकिल बरामद की गई है।
पुलिस के अनुसार गिरफ्तार अभियुक्त के खिलाफ अग्रिम विधिक कार्रवाई की जा रही है।

