गाजीपुर : चार पत्नियां लौटीं ससुराल
महिला परामर्श केंद्र में 17 प्रकरणों की सुनवाई
गाजीपुर (जनवार्ता)। गाजीपुर जिले में महिला सहायता प्रकोष्ठ/परिवार परामर्श केंद्र की पहल पर एक सराहनीय समाधान प्रक्रिया सामने आई है। मंगलवार को पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में आयोजित काउंसलिंग सत्र में पति-पत्नी के बीच चल रहे कुल 17 पारिवारिक विवादों की सुनवाई की गई।
इस दौरान लंबे समय से विवादों में उलझे चार मामलों में सकारात्मक प्रगति दर्ज की गई। दोनों पक्षों को आमने-सामने बैठाकर सुलह कराई गई, जिसमें चार पत्नियां आपसी मतभेद भुलाकर खुशी-खुशी अपने ससुराल लौट गईं। यह निर्णय बिना किसी दबाव के, परामर्शदाताओं की मध्यस्थता से संभव हो सका।
वहीं चार अन्य मामलों में मध्यस्थता विफल रहने के कारण, संबंधित पक्षों को विधिक कार्यवाही का सुझाव दिया गया और पत्रावली बंद कर दी गई। इसके अलावा, पांच मामलों में आपसी सहमति और समाधान के बाद फाइलें बंद की गईं। शेष चार मामलों में अभी समाधान नहीं निकल पाया है, जिसके चलते अगली सुनवाई की तिथि तय की गई है।
इन सभी प्रकरणों में परामर्शदाता कमरूद्दीन, पूजा श्रीवास्तव, महिला आरक्षी संध्या, सोनाली, रागिनी, सबिता, अभिलाषा तथा आरक्षी शिव शंकर यादव की महत्वपूर्ण भूमिका रही।