गाजीपुर : पुरानी रंजिश में दो युवकों की गई जान, एक लापता
गाजीपुर (जनवार्ता) । जिले के गहमर थाना क्षेत्र में एशिया के सबसे बड़े गांव गहमर में पुरानी रंजिश के चलते बुधवार देर रात हुए भीषण हमले में दो युवकों की नृशंस हत्या कर दी गई, जबकि तीसरा युवक अभी भी लापता है। घटना के बाद गांव में तनाव का माहौल है और पुलिस ने शांति बनाए रखने के लिए भारी बल तैनात कर दिया है। पुलिस अधीक्षक डॉ. ईरज राजा खुद मौके पर कैंप कर रहे हैं।

घटना बुधवार रात करीब 11:30 बजे की है। तीन युवक—विक्की सिंह, सौरभ सिंह और अंकित सिंह एक ही बाइक पर बर्थडे पार्टी से लौट रहे थे। रास्ते में पहले से घात लगाए 7-8 हमलावरों ने उन्हें घेर लिया। बाइक से गिराकर हमलावरों ने गोली, धारदार हथियारों, कुल्हाड़ी और लाठी-डंडों से बेरहमी से हमला किया। विक्की सिंह की गर्दन धारदार हथियार से रेतकर सिर में गोली मार दी गई। सौरभ सिंह को कुल्हाड़ी और लाठी-डंडों से पीटा गया तथा एक आंख फोड़ दी गई। तीनों को तालाब के पास फेंक दिया गया।
सूचना पर पहुंचे परिजनों और ग्रामीणों ने खोजबीन की तो विक्की सिंह का शव तालाब किनारे मिला। उसे अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। गुरुवार दोपहर सौरभ सिंह का शव तालाब से बरामद हुआ। लापता अंकित सिंह की तलाश में एसडीआरएफ और गोताखोरों की टीम जुटी हुई है।
पुलिस और ग्रामीणों के अनुसार, हत्याकांड की जड़ डेढ़ महीने पुराने दुर्गा पूजा विवाद में है। 27 सितंबर को डीजे डांस को लेकर दो गुटों में मारपीट हुई थी, जिसमें दोनों पक्षों के आठ लोगों पर एफआईआर दर्ज हुई, लेकिन गिरफ्तारी नहीं हुई। तब से तनाव बना हुआ था।
आरोपियों की गिरफ्तारी न होने से आक्रोशित परिजनों और ग्रामीणों ने गुरुवार सुबह शव रखकर गहमर कोतवाली के सामने एनएच-124सी पर जाम लगा दिया। पुलिस अधिकारियों ने समझाने की कोशिश की, लेकिन परिजन कार्रवाई की मांग पर अड़े रहे।
एसपी ग्रामीण अतुल सोनकर ने बताया कि तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज किया जा रहा है। आरोपियों की पहचान हो गई है और गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है। गांव में अतिरिक्त पुलिस बल तैनात कर शांति व्यवस्था कायम की गई है।
घटना से क्षेत्र में दहशत है और लोग पुरानी रंजिश के खूनी खेल से चिंतित हैं। पुलिस मामले की गहन जांच कर रही है।

