चौबेपुर: बदमाशों ने दंपति को मारपीट कर की लाखों की लूट

चौबेपुर: बदमाशों ने दंपति को मारपीट कर की लाखों की लूट

चौबेपुर (जनवार्ता): ग्राम बराई में बीती रात अज्ञात बदमाशों ने एक सनसनीखेज वारदात को अंजाम दिया। बदमाशों ने गुलाब राम गोंड और उनकी पत्नी की जमकर मारपीट की और घर से करीब 25,000 रुपये नकद व 15 तोले सोने-चांदी के जेवरात लूटकर फरार हो गए। घटना रात करीब एक बजे की है, जब गुलाब राम बरामदे में गए थे।

rajeshswari

पीड़ित गुलाब राम ने बताया, “मैं रात में पेशाब करने बरामदे गया था। अचानक किसी ने पीछे से मेरी आंखें बंद कर दीं और दूसरे ने लूंगी छीनकर मेरे हाथ-पैर बांध दिए। बदमाशों ने मुझे और मेरी पत्नी को बेरहमी से पीटा। इसके बाद उन्होंने अलमारी की चाबी छीनी, ताला तोड़ा और नकदी व जेवरात लूट लिए।” सूत्रों के अनुसार, बदमाश चार की संख्या में थे और अंधेरे का फायदा उठाकर फरार हो गए।

थाना प्रभारी अजीत कुमार वर्मा ने बताया, “पीड़ित की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। मामले की गंभीरता को देखते हुए जांच शुरू कर दी गई है। कई कोणों से पड़ताल की जा रही है और अपराधियों को शीघ्र पकड़ने के लिए हरसंभव प्रयास किए जा रहे हैं।”

क्षेत्र में इस घटना से दहशत का माहौल है। ग्रामीणों ने पुलिस से जल्द कार्रवाई और सुरक्षा बढ़ाने की मांग की है।

इसे भी पढ़े   काशी ने लहराया परचम: बनारसी लंगड़ा आम और पान को मिला GI टैग, आदमचीनी चावल और रामनगर का भंटा भी हुआ शामिल
Shiv murti

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *