जौनपुर : श्रद्धालुओं से भरी बस ट्रेलर से टकराई, 4 की मौत, 9 घायल
जौनपुर (जनवार्ता)| वाराणसी-लखनऊ हाईवे पर सोमवार तड़के श्रद्धालुओं से भरी एक AC बस ट्रेलर में जा घुसी। टक्कर इतनी जोरदार थी कि बस का आगे का हिस्सा पूरी तरह पिचक गया। हादसे में चार श्रद्धालुओं की मौत हो गई, जबकि नौ लोग गंभीर रूप से घायल हैं। बस में कुल पचास यात्री सवार थे। मृतकों की पहचान आशा भावल (38), रेखा बर्निक (40), गुलाब (35) और बस चालक दीपक (40) के रूप में हुई है। सभी श्रद्धालु छत्तीसगढ़ के निवासी बताए जा रहे हैं।
यह श्रद्धालु सात सितंबर को छत्तीसगढ़ से धार्मिक यात्रा पर निकले थे। अमरकंटक, मैहर देवी, चित्रकूट, वृंदावन और अयोध्या में दर्शन के बाद वे वाराणसी में बाबा विश्वनाथ का आशीर्वाद लेने जा रहे थे। रविवार को रामलला के दर्शन के बाद देर रात बस रवाना हुई थी। जौनपुर जिले के लाइन बाजार थाना क्षेत्र के सीहीपुर गांव के पास सुबह करीब तीन बजे यह हादसा हो गया।
प्रत्यक्षदर्शी यात्री दिलीप दास ने बताया कि अचानक जोरदार झटका लगा और लोग नींद से उठ गए। बस ट्रेलर में इतनी बुरी तरह फंसी थी कि ड्राइवर का केबिन पूरी तरह दब चुका था। एक यात्री खिड़की से बाहर लटक रहा था। हादसे के बाद चीख-पुकार मच गई।
मृतका आशा भावल के पति उपन ने रोते हुए कहा कि टक्कर के बाद ऊपर की सीट से यात्री नीचे गिर पड़े और सामान चारों ओर बिखर गया। उनकी पत्नी खिड़की और सीट के बीच बुरी तरह फंसी हुई थी। खून से लथपथ हालत में उसे बाहर निकालना पड़ा। वह बोला—“मेरे दो बच्चे हैं और बेटी की शादी होने वाली है। अब उन्हें क्या जवाब दूंगा?”
घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस और स्थानीय लोग मौके पर पहुंचे। SP डॉक्टर कौस्तुभ ने बताया कि घायलों को जिला अस्पताल भेजा गया है। ट्रेलर चालक से पूछताछ की जा रही है। हादसे के कारण हाईवे पर कुछ देर जाम रहा, जिसे पुलिस ने हटवाया।