फिल्मी गाने पर डांस का वीडियो वायरल – आठ पुलिसकर्मी निलंबित

फिल्मी गाने पर डांस का वीडियो वायरल – आठ पुलिसकर्मी निलंबित

जौनपुर (जनवार्ता)। जन्माष्टमी के अवसर पर बदलापुर कोतवाली परिसर में आयोजित एक कार्यक्रम के दौरान फिल्मी गीत पर डांस करने का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल होने के बाद पुलिस प्रशासन ने कड़ा रुख अपनाया है। मंगलवार को इस मामले में कार्रवाई करते हुए आठ पुलिसकर्मियों को निलंबित कर दिया गया।

rajeshswari

इस पूरे मामले का संज्ञान लेते हुए पुलिस अधीक्षक डॉ. कौस्तुभ ने पहले ही थानाध्यक्ष अरविंद कुमार पांडेय को निलंबित कर दिया था। साथ ही जांच की जिम्मेदारी एसपी सिटी आयुष श्रीवास्तव को सौंपी गई थी।

जांच रिपोर्ट मिलने के बाद संबंधित पुलिसकर्मियों पर निलंबन की कार्रवाई की गई। अधिकारियों ने स्पष्ट किया है कि ड्यूटी के दौरान अनुशासनहीनता और विभागीय मर्यादाओं के उल्लंघन को किसी भी स्तर पर सहन नहीं किया जाएगा।

स्थानीय स्तर पर यह मामला चर्चा का विषय बना हुआ है। पुलिस प्रशासन ने भविष्य में इस प्रकार की घटनाओं की पुनरावृत्ति रोकने के लिए सभी थानों को सतर्क रहने के निर्देश दिए हैं।

इसे भी पढ़े   मिर्जामुराद से 16 वर्षीय किशोरी का अपहरण, आरोपी पर पहले भी लग चुका है आरोप
Shiv murti

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *