जौनपुर: बदलापुर में हिस्ट्रीशीटर की गोली मारकर हत्या
जौनपुर । बदलापुर थाना क्षेत्र के बबुरा गांव में मंगलवार देर रात अज्ञात बदमाशों ने हिस्ट्रीशीटर स्वाधीन सिंह उर्फ छोटू की कनपटी पर गोली सटाकर हत्या कर दी। घटना के बाद इलाके में सनसनी फैल गई।

पुलिस के अनुसार, स्वाधीन सिंह गांव में ही एक तेरहवीं भोज में शामिल होने गया था। भोज के दौरान फोन पर बात करते हुए वह तालाब की ओर गया, तभी बदमाशों ने उसे निशाना बनाया और गोली मारकर फरार हो गए। मौके पर ही उसकी मौत हो गई।
सूचना मिलते ही अपर पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) आतिश कुमार सिंह सहित पुलिस बल मौके पर पहुंचा। शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया। मृतक पर बदलापुर और सिंगरामऊ थाने में डेढ़ दर्जन से अधिक आपराधिक मामले दर्ज हैं। वह बदलापुर थाने का हिस्ट्रीशीटर था।
परिजनों की तहरीर पर पुलिस ने दो नामजद सहित अज्ञात आरोपियों के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज किया है। घटना के खुलासे के लिए पुलिस ने चार टीमों का गठन किया है।
गौरतलब है कि करीब 24 साल पहले मृतक के पिता विजय कुमार उर्फ विज्जू सिंह की भी बदलापुर क्षेत्र में दिनदहाड़े गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। इस पारिवारिक हत्याकांड के इतिहास से इलाके में पुरानी रंजिश की चर्चाएं तेज हो गई हैं।
पुलिस मामले की गहन जांच कर रही है और आरोपियों की तलाश में छापेमारी कर रही है।

