जौनपुर : चाइनीज मांझे ने छीन ली शिक्षक की जान, बेटी को स्कूल छोड़कर लौटते वक्त हुआ दिल दहला देने वाला हादसा

जौनपुर : चाइनीज मांझे ने छीन ली शिक्षक की जान, बेटी को स्कूल छोड़कर लौटते वक्त हुआ दिल दहला देने वाला हादसा

जौनपुर  (जनवार्ता)। चाइनीज मांझे की खतरनाक धार ने एक बार फिर निर्दोष जान ले ली। जौनपुर में गुरुवार सुबह करीब 8:30 बजे एक निजी स्कूल के 40 वर्षीय शिक्षक संदीप तिवारी अपनी 7 साल की बेटी को स्कूल छोड़कर बाइक से घर लौट रहे थे। शास्त्री पुल के पास आजमगढ़-जौनपुर मुख्य मार्ग पर अचानक उनकी गर्दन में चाइनीज मांझा लपेट गया।

rajeshswari

मांझा निकालने की कोशिश में संदीप ने अचानक ब्रेक लगाया, बाइक फिसल गई और वे सड़क पर मुंह के बल जा गिरे। गिरते ही तेज धार वाला मांझा गर्दन पर खिंच गया और कुछ ही पलों में गला लगभग पूरी तरह कट गया। सड़क पर खून की नदी बहने लगी।

पास से गुजर रहे लोगों ने दौड़कर मदद की कोशिश की। किसी ने रुमाल, किसी ने शर्ट से गले पर पट्टी बांधने की कोशिश की, लेकिन खून नहीं रुक रहा था। सूचना मिलते ही नगर कोतवाल विश्वनाथ प्रताप सिंह खुद मौके पर पहुंचे और तुरंत एंबुलेंस से संदीप को जिला अस्पताल भेजा।

डॉक्टरों ने डेढ़ घंटे तक जी-तोड़ कोशिश की। गले पर दर्जनों टांके लगाए, ब्लड दिया, लेकिन इतना खून बह चुका था कि सुबह करीब 9:30 बजे संदीप ने अस्पताल में अंतिम सांस ली।

संदीप कोतवाली क्षेत्र के उमरपुर हरिबंधनपुर गांव के रहने वाले थे। उनके पिता रिटायर्ड दरोगा हैं। हादसे की खबर मिलते ही घर में कोहराम मच गया। पत्नी और बेटी बदहवास रोते हुए अस्पताल पहुंचीं, लेकिन तब तक बहुत देर हो चुकी थी।

घटना के बाद गुस्से और दुख की लहर दौड़ गई। स्थानीय लोगों ने चाइनीज मांझे की खुले आम बिक्री पर सख्त कार्रवाई की मांग की है। लोगों का कहना है कि प्रतिबंध के बावजूद हर मौसम में यह जानलेवा मांझा बाजार में धड़ल्ले से बिक रहा है और हर साल कई बेगुनाह अपनी जान गंवा रहे हैं।

इसे भी पढ़े   गुरुवार को जरूर करें ये उपाय, खुलेंगे तरक्की के रास्ते

पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामले की जांच शुरू कर दी है।

Shiv murti

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *