जौनपुर :अमित सिंह टाटा की कफ सिरप कांड में भूमिका की CBI  जांच की मांग

जौनपुर :अमित सिंह टाटा की कफ सिरप कांड में भूमिका की CBI  जांच की मांग

जौनपुर (जनवार्ता) । समाजिक कार्यकर्ता व आजाद अधिकार सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमिताभ ठाकुर ने उत्तर प्रदेश के पुलिस महानिदेशक को पत्र लिखकर प्रदेश के चर्चित कफ सिरप कांड में जौनपुर के कथित बाहुबली अमित सिंह उर्फ टाटा की भूमिका की निष्पक्ष जांच कराने की मांग की है। ठाकुर ने मांग की है कि यह जांच CBI या हाईकोर्ट की निगरानी में हो।

rajeshswari

पत्र में ठाकुर ने कहा है कि मुख्य आरोपी शुभम जायसवाल के पीछे अमित सिंह टाटा का हाथ और संरक्षण होने की बात लगातार सामने आ रही है। अमित सिंह टाटा पूर्व में दिवंगत माफिया डॉन मुन्ना बजरंगी के करीबी रहे और उनकी हत्या के बाद जिले के एक अन्य बड़े बाहुबली के साथ सक्रिय बताए जाते हैं।

साथ ही सोशल मीडिया पर एक वायरल वीडियो का हवाला देते हुए ठाकुर ने कहा कि इस वीडियो में शुभम जायसवाल और अमित सिंह टाटा कुछ लोगों को बंधक बनाकर बेरहमी से पीटते दिख रहे हैं। वीडियो में दिख रही घटना मारपीट, अवैध बंधक बनाने और आपराधिक धमकी जैसे गंभीर अपराध की श्रेणी में आती है।

अमिताभ ठाकुर ने डीजीपी से अनुरोध किया है कि वायरल वीडियो में दिख रहे अपराध का तत्काल संज्ञान लिया जाए तथा जहरीली कफ सिरप से हुई मौतों के मामले में अमित सिंह टाटा की किसी भी संभावित भूमिका की गहन जांच कराई जाए।

गौरतलब है कि पिछले दिनों उत्तर प्रदेश सहित कई राज्यों में जहरीली कफ सिरप से कई बच्चों की मौत के मामले ने पूरे देश को हिला कर रख दिया था, जिसमें शुभम जायसवाल मुख्य आरोपी बनाया गया है।

इसे भी पढ़े   कर्मदेश्वर तालाब के सुंदरीकरण कार्य का भूमि पूजन संपन्न
Shiv murti

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *