जौनपुर : पुलिस ने चोरी की 4 बाइक संग तीन शातिर चोरों को किया गिरफ्तार

जौनपुर : पुलिस ने चोरी की 4 बाइक संग तीन शातिर चोरों को किया गिरफ्तार

जौनपुर  (जनवार्ता)। मुंगराबादशाहपुर थाना क्षेत्र की पुलिस ने रविवार को बड़ी सफलता हासिल करते हुए तीन शातिर बाइक चोरों को चोरी की चार मोटरसाइकिलों और नकदी के साथ गिरफ्तार किया।

उपनिरीक्षक गंगासागर मिश्रा मय हमराह पुलिस टीम ने मुखबिर की सूचना पर गडियवा नर्सरी के पास से घेराबंदी कर आरोपियों को धर दबोचा। गिरफ्तार अभियुक्तों में हरिश्चन्द्र गुप्ता पुत्र स्व. बसन्त प्रसाद निवासी ग्राम चन्दौकी, आर्यन पटेल पुत्र रामबहादुर पटेल निवासी ग्राम गड़ियवा तथा अजीत सरोज पुत्र रामलाल सरोज निवासी ग्राम चन्दौकी शामिल हैं।

पुलिस ने इनके कब्जे से कुल चार चोरी की मोटरसाइकिलें और 390 रुपये नकद बरामद किए। बरामदगी और गिरफ्तारी के आधार पर थाना मुंगराबादशाहपुर में मु0अ0सं0-212/25 पंजीकृत किया गया है। अभियुक्तों के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता (बीएनएस) की धाराओं 2(30), 317(2), 317(4), 317(5), 319(2), 318(4), 338, 336(3) तथा 340(2) के तहत मुकदमा दर्ज कर आगे की विधिक कार्रवाई की जा रही है।

इसे भी पढ़े   मिर्जापुर: जरगो बांध पर युवक की मौत से बवाल

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *