जौनपुर: सुजानगंज पुलिस ने दो घंटे में किया बेलवार हत्याकांड का राजफाश
आठ आरोपी गिरफ्तार
जौनपुर (जनवार्ता)। सुजानगंज थाना क्षेत्र के बेलवार गांव में सोमवार रात हुए सनसनीखेज हत्याकांड का सुजानगंज पुलिस ने महज दो घंटे में खुलासा कर दिया। पुलिस ने हत्या के मामले में दो नामजद समेत कुल आठ आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया और घटना में प्रयुक्त लाठी-डंडे बरामद कर लिया है।
सोमवार रात करीब 9 बजे पुरानी रंजिश और जमीन विवाद के चलते मंगलदास पटेल, उनके बेटे सुरेंद्र, हार्दिक और अन्य सहयोगियों ने शराब के नशे में नरेंद्र कुमार पटेल पर धारदार हथियारों व लाठी-डंडों से हमला कर उनकी हत्या कर दी। इस घटना से गांव में हड़कंप मच गया।
सूचना मिलते ही पुलिस के उच्चाधिकारी मौके पर पहुंचे और त्वरित कार्रवाई के निर्देश दिए। थानाध्यक्ष फूलचन्द्र पाण्डेय के नेतृत्व में पुलिस ने ताबड़तोड़ दबिश देकर दो घंटे के भीतर नामजद आरोपियों मंगलदास और सुरेंद्र को गिरफ्तार कर लिया। परिजनों की शिनाख्त के आधार पर छह अन्य संदिग्धों प्रेमचंद पटेल, गोविंद पटेल, सोनू पटेल, सचिन पटेल, शिवम पटेल और जवाहरलाल पटेल को भी हिरासत में लिया।
पुलिस ने सभी आरोपियों के कब्जे से हत्या में प्रयुक्त लाठी-डंडे बरामद किए हैं। गिरफ्तार आरोपियों से पूछताछ जारी है और पुलिस वैधानिक कार्रवाई में जुटी है। इस त्वरित कार्रवाई से क्षेत्र में पुलिस की सक्रियता की सराहना हो रही है।