जौनपुर : अयोध्या जा रहे आंध्र के तीर्थयात्रियों की ट्रैवेलर ट्रक से टकराई, 11 यात्री घायल
जौनपुर (जनवार्ता)। काशी विश्वनाथ के दर्शन कर रामलला के दर्शन को अयोध्या जा रहे आंध्र प्रदेश के 11 तीर्थयात्री गुरुवार तड़के सड़क दुर्घटना का शिकार हो गए। वाराणसी-लखनऊ राजमार्ग पर लाइन बाजार थाना क्षेत्र के सीहीपुर गांव के निकट उनकी ट्रैवेलर अनियंत्रित होकर सामने आ रहे ट्रक से जा भिड़ी। टक्कर इतनी तेज थी कि ट्रैवेलर का आगे का हिस्सा पूरी तरह चकनाचूर हो गया।

हादसे की सूचना पर पहुंची पुलिस ने तत्काल सभी घायलों को जिला चिकित्सालय पहुंचाया। वहां प्राथमिक इलाज के बाद एक यात्री, जिसकी हालत गंभीर थी, को बीएचयू ट्रामा सेंटर भेजा गया।
जिलाधिकारी डॉ. दिनेश चंद्र स्वयं अस्पताल पहुंचे, डॉक्टरों से घायलों की स्थिति जानी और त्वरित व उत्तम चिकित्सा के निर्देश दिए।
अपर पुलिस अधीक्षक (नगर) आयुष श्रीवास्तव ने बताया कि प्रारंभिक जांच में ट्रक चालक की लापरवाही स्पष्ट हो रही है। हादसे के बाद चालक वाहन छोड़कर फरार हो गया, जिसे पकड़ने के लिए छापेमारी की जा रही है।
सभी घायल श्रीकाकुलम जिले (आंध्र प्रदेश) के निवासी हैं। काशी में बाबा विश्वनाथ का आशीर्वाद लेकर वे अयोध्या में रामलला के दर्शन को निकले थे।

