ध्वनित के दसवें जन्मदिन पर पैतृक गांव में हजारों गरीबों को कंबल वितरित
जौनपुर (जनवार्ता)। वाराणसी के वरिष्ठ पत्रकार सुभाष चंद्र सिंह के नाती ध्वनित के दसवें जन्मदिन के अवसर पर उनके पैतृक गांव मे होवड़े(केराकत, जौनपुर) में एक पुनीत कार्य का आयोजन किया गया। श्री सिंह के दामाद राजवंत राय के बड़े भाई बलवंत राय ने हजारों गरीब एवं जरूरतमंद लोगों के बीच निःशुल्क कंबल वितरित किए। इस दौरान ध्वनि की लंबी आयु एवं सुख-समृद्धि की कामना की गई।


यह आयोजन ठंड के मौसम में गरीबों को राहत प्रदान करने के साथ-साथ पारिवारिक उत्सव को सामाजिक सेवा से जोड़ने का एक सराहनीय उदाहरण बना। स्थानीय लोगों ने इस पहल की भूरि-भूरि प्रशंसा की और इसे मानवता एवं दान की मिसाल बताया।

