शातिर असलहा तस्करों को पुलिस ने किया गिरफ्तार

शातिर असलहा तस्करों को पुलिस ने किया गिरफ्तार

भारी मात्रा में हथियार बरामद

rajeshswari

जौनपुर  (जनवार्ता)। महराजगंज पुलिस और एसटीएफ मुख्यालय लखनऊ की संयुक्त टीम ने बड़ी सफलता हासिल करते हुए दो शातिर असलहा तस्करों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने इनके पास से भारी मात्रा में अवैध हथियार और कारतूस बरामद किए हैं।

पुलिस टीम ने शुक्रवार देर रात डड़वा मोड़ पर चेकिंग के दौरान दो संदिग्ध युवकों को रोका, जिनकी तलाशी में 04 पिस्टल मय मैगजीन (7.65 एमएम), 01 रिवाल्वर (.32 बोर), 03 अतिरिक्त मैगजीन, 04 जिंदा कारतूस, 04 मोबाइल फोन और एक मोटरसाइकिल (नं0 UP 72 BU 9123) बरामद की गई।

गिरफ्तार अभियुक्तों की पहचान प्रमोद तिवारी उर्फ बल्ली पुत्र लालजी तिवारी निवासी उसरौली, थाना पट्टी, जनपद प्रतापगढ़ और राघवेन्द्र प्रताप सिंह पुत्र रणविजय सिंह निवासी ताला, थाना कंधई, जनपद प्रतापगढ़ के रूप में हुई है।

बरामद असलहों के संबंध में थाना महराजगंज में अभियुक्तों के विरुद्ध आर्म्स एक्ट की धारा 3/5/25 के तहत मामला दर्ज कर आगे की विधिक कार्यवाही की जा रही है।

गिरफ्तारी व बरामदगी करने वाली टीम में महराजगंज थानाध्यक्ष अमित कुमार पाण्डेय व एसटीएफ मुख्यालय लखनऊ के पुलिसकर्मी  शामिल रहे।

पुलिस का कहना है कि अभियुक्तों का आपराधिक इतिहास खंगाला जा रहा है ।

इसे भी पढ़े   Maha Navami 2023 : नवरात्रि महानवमी आज, जानिए पूजा का शुभ मुहूर्त
Shiv murti

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *