नाबालिग के अपहरण में किशोर गिरफ्तार, एक ही स्कूल में पढ़ते थे अपहरणकर्ता और अपहृता
जौनपुर जिले के जलालपुर थाना क्षेत्र की घटना

जौनपुर (जनवार्ता)। जलालपुर थाना क्षेत्र में नाबालिग किशोरी को बहला-फुसलाकर भगा ले जाने के मामले में पुलिस ने नाबालिग आरोपित को गिरफ्तार कर लिया। बताया गया कि अपहरणकर्ता और अपहृता दोनों एक ही स्कूल में पढ़ते थे।
जानकारी के अनुसार, 25 अक्टूबर को एक महिला ने थाने में तहरीर देकर अपनी नाबालिग पुत्री के अपहरण की रिपोर्ट दर्ज कराई थी। आरोप लगाया गया था कि उसकी बेटी को एक नाबालिग किशोर ने अपनी मां समेत तीन अन्य लोगों की मदद से बहला-फुसलाकर भगा लिया। पुलिस ने मामला दर्ज कर किशोरी की तलाश में टीम गठित की।
थाना प्रभारी निरीक्षक गजानंद चौबे ने बताया कि शुक्रवार को मुखबिर से सूचना मिली कि अपहरण का आरोपित नाबालिग सिरकोनी रेलवे स्टेशन के प्लेटफॉर्म नंबर एक पर मौजूद है। पुलिस टीम तत्काल मौके पर पहुंची और उसे गिरफ्तार कर लिया।
पूछताछ में आरोपित ने बताया कि वह और किशोरी दोनों एक ही स्कूल में पढ़ते हैं और आपसी प्रेम संबंध के चलते दोनों घर से चले गए थे। पुलिस ने किशोर को विधिक प्रक्रिया के तहत चालान कर दिया।
गिरफ्तारी करने वाली टीम में एसआई रामअवतार यादव और अनिल तिवारी की महत्वपूर्ण भूमिका रही।

